रोटरी गया सिटी के बैनर वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


रोटरी गया सिटी के बैनर वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्टः प्रकाश गुप्ता
गयाबिहार
गया। शहर के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित अभिनीत नर्सिंग होम के सभाकक्ष में रोटरी गया सिटी के बैनर वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में डॉ दीपशिखा काव्य ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि  
कोविड-19 महामारी के दौरान, तनाव के स्वरूपों और कारकों में बहुत बदलाव आए हैं।महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग और आइसोलेशन के अलावा लोगों की एक दूसरे से मानसिक दूरी और अकेलापन सीधे तौर पर दिमागी सेहत को खराब करने की वजह बना है। ऐसे में चिंता, डिप्रेशन, बेचैनी, सोने के प्रक्रिया में बदलाव कई मानसिक के साथ ही शारीरिक स्वास्थ्य में गड़बड़ियां पैदा कर रहे हैं। ऐसे में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुता कई समस्याओं को सुलझाने में मददगार हो सकती है और डॉक्टरों से सलाह जरूर लें। इंटरनेशनल फॉर गर्ल्स चाइल्ड के तहत तीन लड़कियों को साल भर की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की गई। इस मौके पर रोटरी गया सिटी के अध्यक्ष ऋतु डालमिया ने बताया कि इन छोटे-छोटे प्रयासों द्वारा हम समाज सेवा में लगे रहते हैं सिर्फ बड़े प्रोजेक्ट करना ही हमारा गोल नहीं है। रोटरी परिवार में 2 नए सदस्य शामिल हुए हैं।इस मौके पर शिव अरुण डालमिया, डॉ रतन कुमार, डॉ अमिता सिन्हा,विपेन्द्र अग्रवाल, राजकुमार दूबे सहित अन्य मौजूद थे।