कब्रिस्तान घेराबंदी/ मंदिर चहारदीवारी के निर्माण से संबंधी समीक्षा बैठक

कब्रिस्तान घेराबंदी/ मंदिर चहारदीवारी के निर्माण से संबंधी समीक्षा बैठक 
 गया, 09जनवरी, 2021, 
रिपोर्टः डीके पंडित
 बिहार के जिला गया में जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कब्रिस्तान घेराबंदी/ मंदिर चहारदीवारी के निर्माण से संबंधी समीक्षा बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में की गई। जिला पदाधिकारी ने बैठक में मुख्य रूप से कहा कि कब्रिस्तान घेराबंदी से संबंधित पुराने जितने मामले हैं उन सभी संबंधित मामलों में कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल 01, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल 02, संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित थाना प्रभारी 10 दिनों के अंदर स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे।
   बैठक में जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इकरारनामा 1 महीने के अंदर पूर्ण होना चाहिए उसके बाद यदि संबंधित संवेदक कार्य प्रारंभ नहीं करते हैं तो टेंडर को कैंसिल करते हुए संबंधित संवेदक को काली सूची में डाला जाएगा। जिला पदाधिकारी ने स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल 01 एवं स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल 02 के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना में किसी प्रकार का कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
  बैठक में अंचलाधिकारी फतेहपुर द्वारा बताया गया कि दौनीय पंचायत में कब्रिस्तान घेराबंदी वर्ष 2015-16 में कराया गया था, आज की तिथि में बाउंड्री वाल जर्जर होकर ढह चुका है। जिला पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अंचलाधिकारी को संबंधित कब्रिस्तान घेराबंदी का फोटोयुक्त साक्ष्य के साथ रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण कार्य नही रहने के कारण इतनी जल्दी बाउंड्री वाल गिरा होगा। उन्होंने कार्यपालक अभियंता को 2015-16 में निर्माण करने वाले संबंधित संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
    बैठक में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि कब्रिस्तान घेराबंदी एवं मंदिर चहारदीवारी के ससमय निर्माण होने से विधि व्यवस्था से संबंधित अधिकांश समस्याएं दूर हो जाती है। सभी अंचलाधिकारी इसे प्राथमिकता देकर निर्धारित समय सीमा के अंदर मापी कराते हुए चहारदीवारी निर्माण कार्य पूर्ण कराएं।
    अंचलाधिकारी फतेहपुर द्वारा बताया गया कि चपरी पंचायत के कब्रिस्तान की जमीन 4 एकड़ 50 डिसमिल बताई जा रही है। जमीन पर विवाद होने के कारण अब तक कब्रिस्तान घेराबंदी कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। अंचलाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल के कनीय अभियंता अंचल अधिकारी फतेहपुर से इस मामले में एक बार भी संपर्क नहीं किए हैं जिसके कारण अब तक यह मामला लंबित रह रहा है। जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी फतेहपुर को उक्त कब्रिस्तान की जमीन को फिर से मापी कराते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन  कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता की उपस्थिति में बाउंड्री वाल  निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया।
    बैठक में अंचलाधिकारी बांके बाजार  द्वारा बताया गया की बांके बाजार प्रखंड के सिद्धपुर पंचायत कब्रिस्तान की घेराबंदी वर्ष 2012-13 में किया गया था परंतु अब तक प्लास्टर का कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण बाउंड्री वाल जर्जर होते जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी तथा कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-02 को सोमवार तक स्वयं स्थल निरीक्षण कर फोटोयुक्त रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
    विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि कब्रिस्तान घेराबंदी एवं मंदिर चहारदीवारी घेराबंदी का समय-समय पर स्वयं निरीक्षण करते हुए चल रहे कार्यों का जायजा लेते रहेंगे जिससे संबंधित स्थानों पर विधि व्यवस्था संधारित रहे।
   बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार वरीय उप समाहर्ता मोहम्मद शाहबाज खान सभी अंचल के अंचलाधिकारी एवं लगभग सभी प्रखंड के थाना अध्यक्ष उपस्थित थे।