नवरात्रि एवं दशहरा पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए - अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य

नवरात्रि एवं दशहरा पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए - अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य
-------------------------------------------------------
फ्लैग मार्च, नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को लेकर पुलिस ने निकाला  फ्लैग मार्च
-------------------------------------------------------
दतिया। गुरूवार को नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य ने पुलिस अमले के साथ निकाला  शहर में निकाला फ्लैग मार्च, पुलिस ने शांतिपूर्ण माहौल में दशहरा पर संपन्न हो इसको लेकर कमर कस लिया है। फ्लैग मार्च पीतांबरा चौराहे, मुडीयन कुआं, टाऊन हॉल, पटवा तिराहे, तलैया मोहल्ला, लाला का ताल, ठंडी सड़क, किला चौक,सुपर मार्केट, ज्योति कम्पलैक्स, तिगैलिया, राजगढ़ चौराहे, बम-बम महादेव चौराहे विभिन्न मार्गो से होते हुए निकाला गया फ्लैग मार्च, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य ने बताया कि फ्लैग मार्च निकालने का मुख्य उद्देश्य है के नवरात्रि एवं दशहरा पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जाए, ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा हो और अमन चैन कायम रहे। इसके साथ ही दुर्गा पूजा पंडालों को जाने वाले मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर लोगों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।और दुर्गा विसर्जन को लेकर लेकर तालाबों का निरीक्षण किया, कहा कि पर्व आपसी सौहार्द तथा एकता के साथ मनाएं। पुलिस सदैव उनके साथ खड़ी है।इस दौरान अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य,अजाक डीएसपी राजू रजक, एसडीओपी सुमित अग्रवाल, कोतवाली टीआई रविंद्र शर्मा,नगर रक्षित निरीक्षक रविकांत शुक्ला, सिविल लाइन टीआई राकेश साहू,डीएसपी दिव्या राजावत, यातायात प्रभारी हौतम सिंह बघेल सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।