गुरारू प्रखंड के गुडरु पंचायत समुदायिक भवन में विधिक जागरूकता शिविर

 गुरारू प्रखंड के  गुडरु पंचायत  समुदायिक भवन में विधिक जागरूकता शिविर 
आज दिनांक 17. 10. 2021 
रिपोर्टः डीके पंडितों
गयाबिहार
को जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव श्रीमती अंजू सिंह  के निर्देशानुसार गुरारू प्रखंड के  गुडरु पंचायत  समुदायिक भवन में विधिक जागरूकता शिविर किया गया जिसमें श्री रजनीश कुमार पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी प्रमोद कुमार के द्वारा ग्रामीणों को नालसा प्रदत (बिहार विक्टिम कम्पनसेसन) बिहार पीड़ित प्रतिकर योजना 2014 पर विधिक जागरूकता किया गया। इस योजना के तहत  किसी आपराधिक कृत्य जैसे बलात्कार, यौन हिंसा, अपहरण, हत्या, तेजाब हमला, दहेज के लिये हत्या इत्यादि से पीड़ित व्यक्ति या आश्रितों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गया द्वारा मुआवजा एव्म इलाज का खर्च दिया जाता है।  

पीएलवी प्रमोद कुमार द्वारा डोर टू डोर कैम्पेन के तहत दो गांव में जाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया से मिलने वाले नि.शुल्क सरकारी अधिवक्ता कानूनी सलाह सहायता एवं राज्य सरकार और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा दिनांक 11.12. 2021 को लोक अदालत से मिलने वाले लाभो के बारे में बताया  ताकि हर नागरिक को विधिक सहायता का लाभ मिल सके।
जिला के विभिन्न गांवों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने वीडियो, ऑडियो, पम्पलेट के माध्यम से डोर टू डोर जाकर विधिक जागरूकता किया। साथ ही लॉ स्टूडेंट्स ने टीम बनाकर गांव और शहर के विभिन्न पंचायत और वार्डो में जाकर विधिक जागरूकता फैलाया।।