*औरंगाबाद जिले में चौथे - चरण के मतदान की तैयारी जोरों पर*

*औरंगाबाद जिले में चौथे  - चरण के मतदान की तैयारी जोरों पर*
*अजय कुमार पाण्डेय* औरंगाबाद: (बिहार ) *पंचायत -  आम - निर्वाचन  -  2021 के अंतर्गत औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड में चौथे  - चरण का मतदान 20 अक्टूबर 2021 को होना* है! *मतदान कार्यों की तैयारी तथा डिस्पैच एवं रिसिविंग काउंटर पर लगाए गए कर्मियों के कार्यों की समीक्षा हेतु  रफीगंज, प्रखंड - मुख्यालय के सभाकक्ष में बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया* गया।  *इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह उप - निर्वाचन - पदाधिकारी, जावेद एकबाल ने उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि डिस्पैच वाले दिन  पेट्रोलिंग  - मजिस्ट्रेट को सामग्री देते समय इस बात का अवश्य ध्यान* रखेंगे, *कि वो सामग्री संबंधित मतदान केंद्र का ही* हो। *पेट्रोलिंग  - मजिस्ट्रेट को ई0वी0एम0 मशीन, दो प्रकार के सील, दो प्रकार के टैग, चार पदो के लिए निविदत्त मत  - पत्र तथा पंच और सरपंच पद हेतु मत - पत्रों का बंडल देते* हैं। *सभी सामग्री मिलान कर के ही देना* चाहिए। *वही रिसीविंग वाले दिन भी सभी को सावधानी बरतना* होगा। *पीठासीन  -  पदाधिकारी से सामग्री प्राप्त करते समय ई0वी0एम0 मशीन, मत - पेटिका के साथ  - साथ सभी प्रकार के प्रपत्रों को मिलान कर* लेंगे। *प्रत्येक पीठासीन  -  पदाधिकारी से ई0वी0एम0 मशीन, मत - पेटिका, संविधिक लिफाफा, असंविधिक लिफाफा, तीसरा एवं चौथा लिफाफा,मतदान प्रकोष्ठ के साथ साथ खुले लिफाफे में पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, पीठासीन पदाधिकारी की घोषणा पदवार, रिकॉर्ड किए गए मतों का लेखा ई0वी0एम0 हेतु पदवार, मत - पत्र लेखा तथा पेपर सील लेखा मतपेटिका हेतु, मॉक  - पोल सर्टिफिकेट ई0वी0एम0 हेतु पदवार, वोटर टर्न  -  आउट रिपोर्ट एवं विजिट शीट निर्धारित संख्या में प्राप्त कर चालान द्वारा प्राप्ति रसीद* देंगे। *ध्यान रखेंगे कि किन्ही को परेशानी न* हो। *सभी सहायक  -  निर्वाची - पदाधिकारी ध्यान पूर्वक संबंधित बज्रगृह में ही ई0वी0एम0 को भेजना सुनिश्चित* करेंगे। *इस अवसर पर निर्वाची  - पदाधिकारी, रफीगंज, देवानंद कुमार सिंह, सभी सहायक  - निर्वाची पदाधिकारी तथा मुख्य  - मास्टर प्रशिक्षक, राजकुमार प्रसाद गुप्ता भी मौजूद* रहे।