वर्षा से किसानों की फसलों का हुआ नुकसान, का प्रशासन जल्द सर्वे कर मुवावजा दिलवाये- जिलाध्यक्ष अशोक दांगी

वर्षा से किसानों की फसलों का हुआ नुकसान, का प्रशासन जल्द सर्वे कर मुवावजा दिलवाये- जिलाध्यक्ष अशोक दांगी
-------------------------------------------------------
 दतिया।  जिले में बीते शाम से शुरू हुई बरसात ने कोहराम मचा कर रख दिया, किसानों की पकी धान की फसल जो कुछ ही दिनों के अंतराल में कटने वाली थी वह पूरी तरह से बरसात के पानी मे नस्ट हो गई। रविवार की शाम से ही अचानक काली घटाएं आकर किसानों की किस्मत पर बरसने लगी और खेतों में खड़ी पकी फसल पूरी तरह से नस्ट हो गई इस कारण से किसानों के ललाट पर चिंता की लकीरें साफतौर पर देखी जा सकती है।जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा ने कहा जिले में रविवार को हुई बरसात के बाद फसल का भारी नुकसान हुआ है,  हजारों बीघा धान तिली की फसल नष्ट हुई है इसी के साथ अन्य कई गांवों में भी किसानों की फसल नष्ट होने से किसानों को भारी क्षति पहुंची है।किसानों पर प्रकृति का प्रकोप लगातार जारी है ऐसे में किसानों की आर्थिक स्थिति बदहाल हो गई, पूर्व में कई गाँवों में बाढ़ आपदा से किसानों को आर्थिक क्षति हुई थी और अब फसल नष्ट होने से फिर भूखमारी जैसी स्थिति किसानों के जीवन मे बनकर उभर रही है । 
दांगी ने कहा किसानों के बिजली बिल एवं क्रेडिट कार्ड तत्काल प्रभाव से माफ किए जाये नहीं तो कांग्रेस किसानों को मुवावजा दिलवाने के लिए जन आंदोलन करने को विवस होगें जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।