ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों का नुकसान हुआ है उन सभी अन्नदाताओं को मुआवजा मिलेगा- एसडीएम अनुराग निगवाल ---------------------------------------------------------- थरेट थाना और सेवढ़ा, इन्दगढ़ क्षेत्र में कई घरों में भरा पानी, बार

ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों का नुकसान हुआ है उन सभी अन्नदाताओं को मुआवजा मिलेगा- एसडीएम अनुराग निगवाल
----------------------------------------------------------
थरेट थाना और सेवढ़ा, इन्दगढ़ क्षेत्र में कई घरों में भरा पानी, बारिश से ग्रामों में फसलों को हुआं है नुकसान, जनजीवन प्रभावित
----------------------------------------------------
दतिया। रविवार को देर शाम हुई तेज बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अंचल में देर शाम से शुरू हुई बरसात ने कोहराम मचा कर रख दिया, किसानों की पकी धान की फसल जो कुछ ही दिनों के अंतराल में कटने वाली थी वह पूरी तरह से बरसात के पानी मे नस्ट हो गई। रविवार की शाम से ही अचानक काली घटाएं आकर किसानों की किस्मत पर बरसने लगी और खेतों में खड़ी पकी फसल पूरी तरह से नस्ट हो गई इस कारण से किसानों के ललाट पर चिंता की लकीरें साफतौर पर देखी जा सकती है। वही थाना परिसर में पानी भर जाने से आने जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। बारिश के दौरान सेवढ़ा, इन्दगढ़ क्षेत्र में कई घरों में भरा पानी,धान, सरसों, फसलों को हुआं को हुआ नुकसान
जनजीवन प्रभावित। रविवार की रात में हुई तेज बारिश कई घरों में पानी भर गया है। तेज हवा  बारिश के चलते फसलों को हुआ नुकसान,धान और सरसों की फसलें खेतों में बिछीं,
खेतों में भरा पानी सेवढ़ा तहसील में दो दर्जन से ज्यादा ग्रामों में फसलों को नुकसान हुआ है।
जौनिया में किसान की खेत में रखी 12 बीघा की फसल पानी में डूबकर खराब हुई। किसानों की फसलें खेतों में रखी होने से हुआ नुकसान।किसानों के चहरे पर छाई मायूसी वही बारीश अधिक होने से मकानों में पानी भर जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वही सेवढ़ा एसडीएम अनुराग निगवाल ने बताया कि प्राकृतिक आपदा के चलते बारिश अधिक होने से ग्रामीण क्षेत्रों में फसलें नष्ट और मकान क्षतिग्रस्त हो होने की सूचना है मिली है। किसानों दीपक की धान की फसल और कुछ दिनों के अंतराल कटने वाली थी वह पूरी तरह से नष्ट हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे के लिए संयुक्त टीम गठित की गई है जहां फसलों का नुकसान हुआ है उन सभी अन्नदाताओं को मुआवजा मिलेगा। और सेवढ़ा एसडीएम ने अन्नदाताओं को हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया।