गया शहर, बोधगया एवं मानपुर में जलापूर्ति योजना को सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने हेतु बैठक


 दिनांक:- 18 अक्टूबर 2021*

रिपोर्टः डीके पंडित

गयाबिहार
         जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में गया शहर, बोधगया एवं मानपुर में जलापूर्ति योजना को सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने हेतु बैठक की गई जिसमें नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, बुडको एवं नगर परिषद बोधगया के अभियंता उपस्थित थे। बैठक में नगर आयुक्त, गया नगर निगम श्री सावन कुमार को जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि गया शहरी क्षेत्र में स्थित मनसरबा नाला एवं अन्य नालों के निर्माण का एस्टीमेट तैयार करावें साथ ही मानपुर प्रखंड अंतर्गत रेलवे लाइन के इस पार रसलपुर तक शहरी क्षेत्र से सटे हुए वार्ड में नगर निगम क्षेत्र के प्रस्तावित विस्तार को देखते हुए जलापूर्ति योजना का एस्टीमेट तैयार करने का निदेश दिया गया । साथ ही बोधगया में अतिरिक्त जल क्षमता के निर्माण एवं स्टोरेज टैंक निर्माण हेतु नगर परिषद बोधगया के कार्यपालक पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
          बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बोधगया की आबादी लगभग एक लाख है। कार्यपालक अभियंता (पी०एच०ई०डी०) को निदेश दिया गया कि वाटर स्टोरेज क्षमता बोधगया के लिए पर्याप्त है या नहीं, इसे देखते हुए प्रतिवेदन समर्पित करें।
           बैठक में बताया गया कि 135 लीटर प्रतिदिन प्रति व्यक्ति जल की खपत है। बोधगया में निर्मित होटल को भी जलापूर्ति करने की योजना पर विचार विमर्श किया गया।
            विदित हो कि दिनांक-12.10.2021 को माननीय मुख्यमंत्री बिहार द्वारा गया जिले में गंगा उदवह योजना, जलापूर्ति योजना, रबड़ डैम एवं मनसरबा नाला निर्माण हेतु कई आवश्यक निदेश वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं अभियंताओं को दिया गया।
             उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में जिला पदाधिकारी द्वारा आज बैठक कर संबंधित पदाधिकारियों एवं अभियंताओं से विचार विमर्श कर उपरोक्त योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निदेश दिया गया। 
             गंगाजल उदवह योजना के प्रथम चरण के अधीन गया, बोधगया एवं मानपुर में जल आपूर्ति से संबंधित कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। गंगाजल उदवह योजना के अंतर्गत गया एवं बोधगया की जनसंख्या वर्ष 2021 के लिए प्रक्षेपित जल की मांग क्रमशः 39.00 मिलियन क्यूबिक मीटर (एम०सी०एम०) एवं चार एम०सी०एम० कुल 43 एम०सी०एम० की जलापूर्ति सुनिश्चित किया जाना है। गया के मानपुर स्थित अबगिला पहाड़ी के निकट 0.938 एम०सी०एम० क्षमता का आर०सी०सी० टैंक का निर्माण कराया जा रहा है।