न्यायाधीश से कराया जाए - आलोक कुमार*

*मदनपुर गैंगरेप घटना की जाँँच अवकाश प्राप्त या सिटींग न्यायाधीश से कराया जाए  - आलोक कुमार*      *अजय कुमार पाण्डेय* औरंगाबाद: ( बिहार )  *भ्रष्टाचार -  प्रतिरोध  -  संघर्ष  - मोर्चा,  बिहार  -  झारखंड  - सांगठनिक  -  राज्य  - कमिटी, सचिव, आलोक कुमार ने लिखित रूप से बयान जारी करते हुए कहा है कि औरंगाबाद जिला अंतर्गत पड़ने वाली मदनपुर थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली बालिका के साथ जो गैंगरेप की घटना घटी* है! *उसकी निष्पक्ष जांच अवकाश प्राप्त अथवा सीटिंग न्यायधीश से कराई* जाए!  *तभी पीड़ित छात्रा तथा उनके परिजनों को उचित न्याय मिल सकता* है! *आलोक कुमार ने अपने जारी ब्यान में कहा है कि पुलिस जांच से आम लोगों का विश्वास समाप्त हो रहा* है! *हाल के दिनों में जिला मुख्यालय सहित जिला के विभिन्न क्षेत्रों में हत्या, लूट, बलात्कार, चोरी, छिनतई जैसे संगीन अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुआ* है, *तथा पुलिस इसे रोकथाम करने में विफल साबित हो रही* है! *अनेकों संगीन अपराध के आरोपित आज भी पुलिस की पकड़ से बाहर* हैं!  *आरोपियों के समक्ष या तो पुलिस बौना साबित हो रही* है, *या फिर उसके सामने पुलिस नतमस्तक* है!