अनुग्रह मेमोरियल लॉ कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा नैली पंचायत के आजाद नगर महादलित टोला में डालसा ग्रूप के द्वारा किया गया विधिक जागरूक*

*अनुग्रह मेमोरियल लॉ कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा नैली पंचायत के आजाद नगर महादलित टोला में डालसा ग्रूप के द्वारा किया गया विधिक जागरूक*
रिपोर्टः अश्विन मनु.
गया, नैली पंचायत के आजाद नगर महादलित टोला में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार,गया के बैनर तले नैली पंचायत के प्रत्येक गांव में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक अभियान चलाया जाएगा आजादी का अमृत मोहोत्सव के उपलक्ष्य में अनुग्रह मेमोरियल लॉ कॉलेज के छात्र और छात्रा प्रज्ञा सिन्हा, सिमरन कुमारी ,अभिषेक कुमार, गुड्डू राज, अमरजीत कुमार,अवनीश कुमार ने बताया कि नैली पंचायत के महादलित टोला में जाकर डोर टू डोर लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले लोगों को हर घर कानून के बारे में जानकारी अनुग्रह मेमोरियल लॉ कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा किया जा रहा है साथ में सरकार का योजना चल रहा है लेकिन  उनलोगो तक नही पहुंच पा रहा है उसके बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है कानूनी जानकारी नहीं रहने के चलते उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और सामाजिक आर्थिक रूप से शोषण किया जाता है