एडवांस व स्मार्ट एजुकेशन का किया गया शुभारंभ
रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गयाबिहार
बाराचट्टी (गया )। गैर सरकारी संगठन सेल्फलेस सर्विस फाउंडेशन बाराचट्टी के तत्वाधान में टॉप विजन के द्वारा एडवांस व स्मार्ट एजुकेशन का शुभारंभ स्थानीय सोभ बाजार में किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन सशस्त्र सीमा बल बीवीपेसरा के सहायक कमांडेंट दिनेश चंद्रा ने फीता काटकर किया ।इस अवसर पर फाउंडेशन के अंकित कुमार ने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से समाज के कमजोर परिवार के बच्चों को नवम से लेकर इंटर तक की पढ़ाई के साथ-साथ डिजिटल स्मार्ट क्लास के माध्यम से एसएससी, रेलवे ,बैंकिंग ,डिफेंस ,पॉलिटेक्निक आदि की तैयारी की जाएगी ।उन्होंने बताया कि मेधावी एवं असमर्थ विद्यार्थियों के लिए निशुल्क अथवा 50फीसदी स्कॉलरशिप की सुविधा दी जाएगी ।इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगों में रवि कुमार ,विकास कुमार, राकेश कुमार ,विक्रांत कुमार, गुलशन कुमार ,आकाश कुमार,मनीष कुमार एवं काजल कुमारी उपस्थित थे।