*भारी वर्षा से फसलों का नुकसान सेवड़ा क्षेत्र में किसानों के वीच पहुँचे भा ज पा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया*
*प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार किसानों के बीच खड़ी है*
*प्राकृतिक आपदा से हो रही भारी वर्षा से किसानों की नुकसान फसलों का शीघ्र होगा सर्वे"""""""सुरेंद्र बुधौलिया*
सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कटापुर ,सिमथरा, बहेरा, रानीपुरा, मुरगुआं, लोधीपुरा, जौरा, बागपुरा, सोड़ा, ऊचिया, कुठौदा, दभैरा, महोनाजाट, सूरापारा,पडरी,ररूआजीवन,में
अटरा,बस्तूरी,दावनी,नहला,जौरी,रामपुरा,सिरसा,देसी,बीरपुरा,विजयपुरा, महाराजपुरा,भैसाई, बुढ़ेरा,अतरेटा
*दतिया |* भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री सुरेंद्र बुधौलिया ने आज सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र मैं बरसात से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे किसानों के मध्य खेतों पर। श्री बुधौलिया ने किसानों से कहा की मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान एवं नरोत्तम मिश्रा के नेतृत्व वाली सरकार किसानों के बीच खड़ी है जो वर्षा से उनकी फसल का नुकसान हुआ है सरकार राजस्व विभाग के अधिकारियों के माध्यम से हर किसान की फसलों का का सर्वे कराकर उन्हें सर्वे कराकर मद्दत दी जाएगी वे धैर्य बनाए रखें सरकार आपके साथ उचित न्याय दिलाने में हमेशा खड़ी रहेगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को भी निर्देशित किया है की वर्षा से किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है उसका सही आकलन कर प्रस्ताव भेजें |
श्री बुधौलिया ने कहा कि अपने जनप्रिय नेता डॉ श्री नरोत्तम मिश्रा हम सबके शुकः दुःख में सदैव तत्परता से 24 घंटो हम सबकी चिन्ता करते है औऱ समस्याओं का निराकरण भी दतिया जिले के अधिकांश गांव में भारी किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है उसका सर्वे करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है |
उन्होंने कहा कि दतिया सेवड़ा भांडेर के सभी तहसीलों में राजस्व विभाग के अधिकारी पहुंच कर किसानों के नुकसान फसलों का सही सर्वे करेंगे |
भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया ने कहा है कि 2 दिन से हो रही प्राकृतिक आपदा भारी वर्षा से दतिया जिले के सभी तहसीलों की ग्रामीण अंचलों में किसानों की सरसों की फसल ज्यादा से ज्यादा नुकसान का अनुमान है किसान ने अपने खेतों में सरसों की बोनी वही थी और वर्षा होने के कारण वह पूर्णत है नष्ट हो गई जिसका बीज भी पानी के बढ़ते हुए प्रभाव से बह गया जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है |
भाजपा जिला अध्यक्ष बुधौलिया ने कहा जो कॉन्ग्रेस आज किसानों की बात कर रही है जिसने किसानों को ही भ्रमित करने का प्रयास किया जब उनकी सरकार 15 माह से मध्यप्रदेश में थी कमलनाथ या दिग्विजय सिंह राहुल गांधी सोनिया गांधी प्रियंका गांधी या कांग्रेस के सांसद विधायक बाढ़ पीड़ित ओला पीड़ित वर्षा पीड़ित पहला पीड़ित या अन्य आपदाओं में उनके बीच नहीं आज वह कांग्रेस के हितैषी बनने का प्रयास कर रहे हैं मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार है वह संवेदनशील है किसानों के दुख दर्द को समझती है हमारे सभी जनप्रतिनिधि हमेशा किसानों के बीच हर आपदा में खड़े होते हैं और उनके विकास की भी चिंता करते हैं कांग्रेस पहले अपनी चिंता करें तब किसानों की चिंता करें | इस मौकेपर रामलखन गुर्जर भूपेंद्र यादव सुरेन्द्र चौहान महिंद्र राठौर लव-कुश गुर्जर आज्ञाराम बघेल किशन चंदेल देवेश चौधरी सुरेंद्र चौहान आलोक परिहार अमित पाठक अभिषेक गोस्वामी इरफान खान रमाकांत पाठक प्रवीण गोस्वामी गजेंद्र जाटव
एवं भा ज पा कार्यकर्ता व ग्रामीणजनों मुख्य रूप से उपस्थित रहे