गौशालाओं में डला ताला रोड पर गौ माताओं पर हो रहा अत्याचार

सेवड़ा संवाददाता नितिन दांतरे

गौशालाओं में डला ताला रोड पर गौ माताओं पर हो रहा अत्याचार

समाजसेवियों वाह वाह  की दुनिया से बाहर निकल कर देखो, आपकी जरूरत फोटो में नहीं जमीनी स्तर पर है

दतिया सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र से जी हां आप जो यह रक्त से रंजीत गौ माता देख रहे हैं यह तस्वीर सेवड़ा दातरे खाद  बीज भंडार के सामने से आ रही है जहां इस गौ माता को अज्ञात वाहन की टक्कर से चोटिल हो जाने के कारण रक्त निकल रहा है!
और ना जाने सुबह से कितने समाजसेवी और विशिष्ट लोग इस ओर देख निकल रहे लेकिन इस गाय के उपचार के लिए नहीं उठाया गया कदम सिर्फ समाजसेवी फोटो खिंचवाने के लिए आते हैं आगे!
खैर जो भी हो इस मामले को देखकर ब्यूरो चीफ नितिन दातरे द्वारा जब घटना के संदर्भ में पशु चिकित्सालय के डॉक्टर को सूचना दी गई तो डॉक्टर साहब भी बोले अभी हम नहीं आ पायेगे लगेगा लगभग  30 मिन  का समय सही बात है जब इंसानों के लिए डॉक्टरों को समय लगता है यह तो खैर जानवर है वाह रे जिम्मेदार डॉक्टर!
अब बात मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई गई गौशाला योजनाओं की
 गौशाला बनी हुई है ल गे हुए हैं ताले, आखिर क्यों इन बंद गौशालाओं पर ध्यान नहीं दे रहा है जिला प्रशासन!
वहीं सूत्रों की माने तो जो गौशाला बनकर तैयार हो गई है उन्हें अपने चहेतों को देने की तैयारी में लगे हुए हैं जिम्मेदार!
जी हां आज भी कई  गौशाला बनकर तैयार है लेकिन अभी तक उन्हें नहीं रखी जा रही है गाय परिणाम स्वरूप इस प्रकार की आए दिन घटनाएं इन बेजुबान उनके साथ घट रही है!
और ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी जिला प्रशासन को ना हो!
फिर भी इतना होने के बावजूद कहीं ना कहीं लगता है इन बे  जुवानों की सुरक्षा की ओर नहीं है किसी का ध्यान!
क्या ऐसे ही गौ माताओं के रक्त से लाल होती रहेगी धरती???