अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मगध विश्वविद्यालय संयोजक बनाये गये - सूरज सिंह

 

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मगध विश्वविद्यालय संयोजक बनाये गये - सूरज सिंह*
रिपोर्टः
डीके पंडित
*गया (बिहार )मेंमालूम हो कि पटना में चल रहें 62 वाँ प्रदेश अधिवेशन में सूरज सिंह को मगध विश्वविद्यालय संयोजक बनायें जाने कि घोषणा कि गई है,इस प्रदेश अधिवेशन में बिहार के तमाम विश्वविद्यालयों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चुनें हुए छात्र नेता शामिल हुए। सूरज सिंह वर्ष 2012 से ही छात्र राजनीति में काफी सक्रीय राजनीति करते आ रहें है,एक काॅलेज कार्यकर्ता से अपनी छात्र राजनीति कि शुरुआत करते हुए, काॅलेज अध्यक्ष,नगर अध्यक्ष,जिला अध्यक्ष,मगध  विश्वविद्यालय अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के दायित्व का निर्वाह किया, छात्र नेता के साथ साथ एक अलग पहचान सूरज सिंह जी की युवा समाजसेवी के रूप में भी होती है।गया के रक्तदान वीर के रूप में भी इनकी अलग पहचान है इन्होने कई रक्त दान शिविर के माध्यम से लोगो का सहयोग किया,जब पूरा देश कोरोना के प्रकोप से डरा हुआ था तो इन्होंने कोरोना वैक्सीन दवा परिक्षण हेतू अपने शरीर को सरकार को सौंपने की घोषणा की थी।*

*वहीं सूरज सिंह के प्रति छात्रों में काफी विश्वास और सम्मान देखने को भी मिलता है छात्रों को कोई भी समस्या हो सबसे पहले वो सूरज सिंह के पास ही जाते है।कई बड़े आन्दोलनों के माध्यम से सूरज सिंह ने छात्रों को न्याय दिलाने का भी कार्य किये है काॅलेज स्तर से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक के आंदोलनों का नेतृत्व कर उन्होंने छात्रों के आवाज़ को उठाया। वर्तमान समय में भी वो विश्वविद्यालय में छात्रों के कई मुद्दों को लेकर अपनी आवाज बुलंद किये हुए है। वही वो अपनी संस्था फेस ऑफ गया के मध्यम से गया में बड़े पैमाने पर लोगों का सहयोग कर रहें है,वही इन्ही एक अलग पहचान हिन्दू युवा चेहरे में भी है ! श्रीराम नवमी पूजा समिति में वो सह-मंत्री के दायित्व पर रह कर भी गया में बड़े जुलूस निकलबाने में अपनी भूमिका निभाते है,वही श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समपर्ण अभियान के सह प्रचार प्रसार प्रमुख के माध्यम से भी कार्य कर रहे है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को छात्र - छात्र तक पहुंचाने में इन्होंने काफी मेहनत की है, परिषद के हर एक कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है, संगठन के प्रति पुरी इमानदारी के साथ ये कार्य कर रहे है,कहाँ जाता है कि सूरज सिंह पुरी निष्ठा के साथ वो अपने विचार संगठन का कार्य करते है,सूरज सिंह ने कहाँ कि संगठन हमें जो भी जिम्मेदारी दी है मैं उस जिम्मेदारी को पुरी निष्ठा एवं इमानदारी से पूरा करूंगा,संगठन और छात्रों के विश्वास पर खरा उतरूगा।*

*सूरज सिंह को मगध विश्वविद्यालय संयोजक बनने पर पूरे छात्रों में खुशी का लहर देखने को मिल रहा है,वही शिक्षक,कर्मचारी छात्र-छात्राएं,संगठन के कार्यकर्ता एवं समाज के हर वर्ग ने इन्हे मगध विश्वविद्यालय संयोजक बनने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।*

*वही प्रशान्त कुमार को जिला संयोजक,अमन मिश्रा को विभाग संयोजक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभाविप अभिनाष सिंह, प्रिया सिंह, सुबोध कुमार पाठक, राहुल कुमार एवं रजनीकांत को बनाया गया।*