स्वच्छता के नाम पर नगर परिषद सेवड़ा के दावों की खुली पोल

सेवड़ा संवाददाता नितिन दांतरे

स्वच्छता के नाम पर नगर परिषद सेवड़ा के दावों की खुली पोल
====***====***====
दतिया सेवड़ा// जी हां जैसा की आप सबको पता है भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत के लिए निरंतर योजनाएं चलाई जा रही हैं जिस पर मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान एवं गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के अथक प्रयासों से  हर संभव मदद राज्य को दी जा रही है तो वही दतिया जिले की विधानसभा  सेवड़ा में केंद्र एवं राज्य की इस मुहिम को नगर परिषद एवं नगर परिषद द्वारा बनाए गए ब्रांड एंबेसडर द्वारा किया जा रहा है धूमिल जिसका जीता जागता सबूत है वार्ड क्रमांक 4 गोस्वामी मोहल्ला हरिजन बस्ती का वायरल वीडियो जिसमें गंदगी का दिखाई दे रहा है अंबार बच्चे निकलते नजर आ रहे हैं गंदगी के बीच से जो दर्शाता है नगर की स्वच्छता की बड़ी-बड़ी बातों को!
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व अध्यक्षों को बनाया गया ब्रांड एंबेसडर ब्रांड एंबेसडरओं के शहर में गंदगी का अंबार!
वायरल वीडियो दर्शाता है स्वच्छता के नाम पर की जाती है महज औपचारिकता!
अब यहां सवाल खड़ा होता है है कि स्वच्छता के लिए निरंतर किए जा रहे प्रयास आखिर क्यों नहीं हो रहे हैं नगर में सफल!
आखिर इतने लंबे समय तक अध्यक्ष कहां सोए एवं खोए रहे जो उन्हें नहीं दिख रही है नगर की गंदगी!