हमारी संस्कृति में फसल आने की खुशी में दशहरा, दीवाली व देवठान का त्यौहार मनाने की परंपरा- घनश्याम सिंह, विधायक

सेवड़ा संवाददाता नितिन दांतरे

हमारी संस्कृति में फसल आने की खुशी में दशहरा, दीवाली व देवठान का त्यौहार मनाने की परंपरा- घनश्याम सिंह, विधायक 

हमारी संस्कृति में फसल आने के बाद खुशी में दशहरा, दीवाली और देवठान का त्यौहार मनाने की पुरानी परंपरा है। यह सभी पर्व लोग मिल जुलकर हर्ष उल्लास के साथ मनाते हैं जिससे समाज में आपसी प्रेम और भाईचारे की भावना मजबूत होती  है। यह बात सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने ग्राम थैली में आयोजित दशहरा और दीवाली मिलन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर कही।  उन्होंने कहा कि इस बार बाढ़ और अतिवर्षा से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। आज हम त्यौहार तो मना रहे है पर पहले की तरह उमंग और उल्लास नही रहा। वहीं केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण खेती किसानी और दैनिक जरूरत की वस्तुओं की कीमतों में भारी बढ़ोतरी ने किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों व आमजन को आर्थिक रूप से कमजोर कर परेशान कर दिया है।
कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण  
 रामदास पटेल,रामकुमार पटेल, कमल किशोर पटेल, जीतेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इन्दरगढ़ बीके जाटव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सेंवढ़ा जनवेद सिंह कुशवाह एवं सरपंच गोविंद सिंह गुर्जर मंचासीन रहे। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सिंह का ग्रामीणों सुघर सिंह रावत, अजमेर सिंह रावत, रिंकू रावत, हिम्मत सिंह परिहार, राम बहादुर रावत, माखन रावत, सुशांत रावत, रामू रावत, रघुवीर सरदार, राजवीर रावत, सौरभ रावत, शिवम रावत, सूरज रावत, सूखा रावत, गौरव पटेल, छोटू सेन, धर्मेंद्र गोस्वामी, रोहित गोस्वामी, रामसेवक कुशवाह, आशाराम कुशवाह, धनीराम कुशवाह, बिरजू जाटव, लालाराम जाटव, रोशन खां, इकबाल खां, घनसु आदिवासी आदि ने साफा पहनाकर एवं शाल श्रीफल व  फूल मालाएं पहना कर स्वागत सम्मान किया। 
कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इन्दरगढ़ बीके जाटव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सेंवढ़ा जनवेद सिंह कुशवाह, हरि मोहन गुर्जर, राजेंद्र रावत, राजकुमार यादव, अवधेश पाठक आदि ने संबोधित किया।  
कार्यक्रम का संचालन मंडलम अध्यक्ष रामेश्वर चौबे ने किया। 
उपस्थित प्रमुख में द्वारका प्रसाद कुशवाह भदोन्ना, लोकेंद्र रावत स्यावरी, रामबाबू चतुर्वेदी उचाड, वीरेंद्र रावत तिलेन्था, शिवम कमरिया, विकेंद्र कमरिया, अजब सिंह ख़िरका, रणवीर रावत सुनारी, भरत रावत, जयराम पटवा, सरमन पटवा, राजेश रावत, सूरज सिंह रावत तिगरा, आशीष तिवारी इकौना एवं सीताराम कुशवाह कार्यालय प्रभारी इन्दरगढ़ आदि उपस्थित रहे।