सेवड़ा संवाददाता नितिन दांतरे
जलवृष्टि के कारण फसल नुकसान पर राजस्व विभाग को दिया ज्ञापन-कॉन्ग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रवि राजपूत
आज युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रवि राजपूत के नेतृत्व में विगत दिनों हुई अत्याधिक बारिश से नष्ट हुई फसल धान तिली बाजरा ज्वार नष्ट हो जाने के कारण तहसील के राजस्व विभाग को खेतों का सर्वे कराकर हुए नुकसान का शासन से तहसील के किसानों को मुआवजा दिलाया जाए इस संबध में आज युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सेवढ़ा रवि राजपूत के नेतृत्व में जिलाधीश महोदय दतिया के नाम अनुविभागीय अधिकारी महोदय राजस्व सेवढ़ा के द्वारा तहसीलदार महोदय श्री साहिल खान को ज्ञापन दिया गया! और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि राजपूत के द्वारा कहां गया जब तक की किसानों को मुआवजा नहीं मिलता तब तक हम लोग किसानों के बीच में ही रहेंगे क्योंकि किसान हमारे अन्नदाता है किसान से हमारा घर परिवार चलता है किसान से समाज चलता है और जब प्राकृतिक आपदा आई इस बीच अगर कुछ समस्या किसान को आ रही है तो उसके लिए शासन को उनकी जिम्मेदारी से सुनना की समस्या सुननी चाहिए इतना ही नहीं और उन्होंने कहा किसान हमारे लिए अन्नदाता बनकर उभरा हुआ है अगर किसान नहीं होता तो हम लोग क्या खाते हो क्या पीते किसान रात दिन मेहनत करके अन उगाता है अगर प्राकृतिक आपदा आ भी गई है तो हम किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे कांग्रेसका काम ही है कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना क्योंकि का एस हमेशा गरीब के साथ ही रही है हमेशा कांग्रेसमें धर्म जाति समाज से उठकर राजनीति की है वह हमेशा गरीबों का भला चाहता है इसीलिए हमारी राजनीति पार्टी 70 सालों तक आप सबके बीच में रही है ज्ञापन सौंपे जाने पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता अपरवल साहनी जी श्री एन डी प्रजापति कमलेश प्रजापति हरदास बघेल एड० देशराज कुशवाह मंगल सिंह कुशवाह विशाल चौहान हेतमपुरा दीपक चौहान प्रवेश कुशवाह कृष्णकांत कुशवाह नीरज राजपूत बब्बू राजा गुर्जर हुकुम सिंह ठाकुर बादशाह खान मनीष परिहार धर्मेन्द्र राजपूत विनोद शर्मा आदि बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे!