कोविड-19 टीकाकरण एवं टेस्टिंग की संख्या को और अधिक बढ़ाने तथा आगामी दीपावली एवं छठ पर्व

 

दिनांक:- 23 अक्टूबर 2021*

रिपोर्टः डीके पंडित गयाबिहार
              कोविड-19 टीकाकरण एवं टेस्टिंग की संख्या को और अधिक बढ़ाने तथा आगामी दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए बाहर से आने वाले रेलवे यात्रियों, बस यात्रियों एवं एयरपोर्ट पर टीकाकरण एवं विशेष जांच लगाने की व्यवस्था की जा रही है। 
              उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में आज जिला पदाधिकारी द्वारा गया रेलवे स्टेशन के स्टेशन मैनेजर एवं आर०पी०एफ०/ जी०आर०पी० के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने निदेश दिया गया कि वे इन त्योहारों के अवसर पर बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच एवं टीकाकरण में जिला प्रशासन को सहयोग करें।
              बैठक में बताया गया कि सिविल सर्जन द्वारा कोरोना जांच/टीकाकरण हेतु कई स्वास्थ्य टीम रेलवे स्टेशन पर कार्यरत हैं। उनके माध्यम से यात्रियों को कोरोना जांच एवं टीकाकरण कराया  जाएगा। मेडिकल टीम के साथ आर०पी०एफ० के जवान रहें जो सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को देखें तथा बिना जांच के कोई भी यात्री बाहर ना निकले इसे सुनिश्चित करें।
               बैठक में जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निदेश दिया कि जो व्यक्ति/यात्री टीकाकरण संबंधी प्रमाण पत्र नहीं दिखाएंगे उन्हें 14 दिन कोरन्टाईन में रहना अनिवार्य होगा।