गया, 23 अक्टूबर 2021-
रिपोर्टः डीके पंडित गयाबिहार
*माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में दीपावली एवं छठ त्यौहार को देखते हुए कोरोना जांच एवं टीकाकरण अभियान को और अधिक तेज तथा प्रभावी बनाने का निर्देश दिया गया।*
माननीय मुख्यमंत्री ने सभी जिला पदाधिकारियों एवं वरीय पुलिस वरीय/पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करते हुए बताया कि 28 अक्टूबर 2021 तथा 7 नवंबर 2021 को टीकाकरण महाअभियान का आयोजन पूरे राज्य में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर से अभियान स्तर पर कोविड जाँच चलाया जाएगा। इस कार्य हेतु सभी जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, अंतर-राज्यीय बस स्टैंड, जिला बॉर्डर पर कोरोना जांच एवं टीकाकरण से संबंधित जांच किया जाएगा। गया एयरपोर्ट पर भी टीकाकरण एवं कोविड जांच करने का निर्देश दिया गया।
माननीय मुख्यमंत्री ने सभी जिला पदाधिकारी को निदेश दिया कि वे 28 अक्टूबर एवं 7 नवंबर महाअभियान की सफलता हेतु पूरी तैयारी करे साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए अभियान की सफलता हेतु फूल प्रूफ व्यवस्था करे। माननीय मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि और अधिक बेहतर तरीके से सर्वे कराकर देखने की आवश्यकता है ताकि एक भी व्यक्ति टीका से वंचित न हो। बाहर से जो लोग दीपावली एवं छठ के अवसर पर घर आएंगे, उन्हें बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा एवं जिला बॉर्डर पर टीकाकरण एवं कोरोना जांच की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।
माननीय मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कोरोना टीकाकरण एवं कोरोना जांच संबंधी प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता में और अधिक तेजी लाया जाए।
गया जिला स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य, डब्ल्यू०एच०ओ०/ यूनिसेफ के प्रतिनिधि, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।