गया ज़िले में कोरोना संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षा हेतु टीकाकरण तथा कोविड जांच से संबंधित अभियान

गया ज़िले में कोरोना संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षा हेतु टीकाकरण तथा कोविड जांच से संबंधित अभियान
              गया, 24 अक्टूबर, 2021,
रिपोर्टः डीकेपंडित 
गयाबिहार
 *गया ज़िले में कोरोना संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षा हेतु टीकाकरण तथा कोविड जांच से संबंधित अभियान व्यापक रूप से चलाये जा रहे हैं।* 
              दीपावली एव छठ पर्व को देखते हुए बाहर से आने वाले लोगों के कोरोना जांच तथा टीकाकरण की व्यवस्था कई स्तरों पर की जा रही है ताकि बाहर से आने वाले लोग अपने साथ संक्रमण को अपने परिवार एवं समाज तक न ले जा सके और गया जिलावासी स्वस्थ एवं संक्रमणमुक्त रह सकें। 
              ज़िला प्रशासन द्वारा अंतरराज्यीय बस स्टैंड, अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा तथा रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच तथा टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। 
              उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में आज ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, गया श्री आदित्य कुमार द्वारा आज गया रेलवे जंक्शन पर जाकर कोविड 19 जांच एवं टीकाकरण का जायजा लिया गया। साथ ही सिविल सर्जन एवं स्टेशन प्रबंधक, गया जंक्शन को निर्देश दिया गया कि बाहर से रेल के माध्यम से आने वाले यात्रियों की सघन कोरोना जांच तथा जो टीकाकरण से वंचित हैं, उनका टीकाकरण किया जाए। ज़िला पदाधिकारी द्वारा रेलवे जंक्शन के प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि गेट नंबर 01 तथा गेट नंबर 02 पर 04-04 कोविड 19 जांच टीम को संस्थापित करें तथा गेट नंबर 01 एवं गेट नंबर 02 पर 01-01 टीम टीकाकरण हेतु प्रतिनियुक्त करें। निर्देश दिया गया की डेल्हा की ओर जाने वाले गेट को बंद रखा जाए ताकि बाहर से आने वाले कोई भी यात्री स्टेशन परिसर से बिना जांच के बाहर न जा सके। अगर किसी यात्री ने टीकाकरण लिया है तथा अपना जांच कराया है, तो इससे संबंधित कागजात दिखाना अनिवार्य होगा। 
              वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना जांच एवं टीकाकरण कार्य मे सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया। उन्होंने स्टेशन प्रबंधक को आश्वस्त किया कि कोविड 19 जांच एवं टीकाकरण कार्य के लिए विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक सहयोग दी जाएगी।
              *ज़िला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि रेलवे जंक्शन पर 25 अक्टूबर से 15 दिनों तक कोविड 19 जांच एवं टीकाकरण की सघन व्यवस्था सुनिश्चित करें, जिसमे 4000 से 5000 के बीच प्रतिदिन जांच सम्भव हो सके। यह व्यवस्था 25 अक्टूबर से 15 दिनों तक के लिए 24×7 चलाई जाएगी। कोविड 19 जांच में पॉजिटिव आने वाले व्यक्ति को आईसोलेट कराने की व्यवस्था की जाएगी।* 
              स्टेशन प्रबंधक, गया रेलवे जंक्शन द्वारा बताया गया कि दीपावली के 2 दिन पहले तथा छठ के 01 दिन पहले तक रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ होती है। इसी प्रकार छठ के बाद बाहर जाने वालों की स्टेशन पर भीड़ अधिक होती हैं। 
              सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए पॉजिटिव तथा नेगेटिव का मोहर बनवाएं। जांच के परिणाम के उपरांत यात्रियों के हाथों पर पॉजिटिव/नेगेटिव का मोहर लगाया जाएगा ताकि पॉजिटिव/नेगेटिव की पहचान की जा सके।
              इस अवसर पर सिविल सर्जन, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य, स्टेशन प्रबंधक, विशेष कार्य पदाधिकारी, उपाधीक्षक, जेपीएन अस्पताल सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।झंज़