ग्राम धनोली के ग्रामीणों ने सेवढ़ा विधायक को ज्ञापन देकर गांव के नाला पर पुलिया बनवाने की मांग की

ग्राम धनोली के ग्रामीणों ने सेवढ़ा विधायक को ज्ञापन देकर गांव के नाला पर पुलिया बनवाने की मांग की 
-------------------------------------------------------
दतिया। सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत देगुवां गुजर के गांव धनोली के ग्रामीणों ने सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह से दतिया किला स्थित निवास पर मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर गांव के नाले पर पुलिया निर्माण कराने की मांग की।ग्रामीणों ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि गांव के ज्यादातर लोगों की कृषि भूमि नाले के दूसरी ओर हैं, खेती किसानी के कार्य से लोगों को नाला पार करके जाना पड़ता हैं। बारिश के दिनों नाला उफान पर होता है तो खेतों की रखवाली करने नहीं जा पाते जिससे जानवर फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। दुर्गा जी का मंदिर भी नाले के पार है, मन्दिर पर पूजा अर्चना के लिए भी नहीं पहुंच पाते हैं। अतः पुलिया का निर्माण कराना अति आवश्यक हैं। विधायक श्री सिंह ने ग्रामीणों के ज्ञापन के संबंध में सीईओ जिला पंचायत कमलेश भार्गव को फोन पर अवगत करवाया तथा धनोली में पुलिया निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। ज्ञापन देने वाले ग्रामीणों में प्रमुख रूप से जगदीश पटेल, माता प्रसाद चौहान, हुकुम सिंह, आदराम, अंगद सिंह, घनश्याम, अखिलेश, गुलाब, भगवान दास, रामसिंह, राजन सिंह, रामपाल, नरेश,हरिराम, परशुराम, रामकुमार, सुरेश आदि शामिल है।