आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
-----------------------------------------------------------
दतिया|राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष आर.पी.शर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को ग्राम तरगुवा जिला दतिया में सामान्य जानकारी विषय पर  विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।सुश्री अंकिता शांडिल्य जिला विधिक सहायता अधिकारी दतिया द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचना जरूरी है,प्रत्येक व्यक्ति को विधि का ज्ञान होना आवश्यक है,जिससे वह है अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सके,वृद्धों को मिलने वाले अधिकारों से उन्हें वंचित नहीं किया जाएगा उन्हें शासन की समस्त योजना का लाभ दिया जाएगा यदि किसी भी व्यक्ति को कानून के संबंध में कोई समस्या आती है,या शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने में असमर्थ है, तो आप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय दतिया में आकर संपर्क कर सकते हैं।जिससे आपकी पूर्णता नि:शुल्क सहायता की जाएगी।उक्त विधिक साक्षरता शिविर में ग्राम तरगुवा के सरपंच सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।