धार्मिक त्योहारों पर भी आ रही शराब की खेप, धंधेबाज सक्रिय

धार्मिक त्योहारों पर भी आ रही शराब की खेप, धंधेबाज सक्रिय

 समेकित जांच चौकी डोभी से शराब ला रहे तीन वाहन जप्त, एक गिरफ्तार

 रिपोर्ट: विनोद विरोधी 

बाराचट्टी( गया)। दीपावली एवं छठ जैसे धार्मिक अनुष्ठानों के अवसर पर भी शराब के धंधे बाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वे ऐसे त्योहारों पर भी पड़ोसी राज्य झारखंड से बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी करने में मशगूल हैं ।इसी कड़ी में आज समेकित परिवहन जांच चौकी सूर्य मंडल से उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने तीन अलग-अलग वाहनों से बड़ी मात्रा में शराब जप्त किया है। इस आशय की जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के मगध रेंज के सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि जांच चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा जेएच01/ 6152 नंबर की कार से 40 लीटर वाले गैलन से भरे 12 गैलन शराब जप्त किया है। इस दौरान  कार चालक वाहन छोड़ पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। वहीं एक अन्य स्कॉर्पियो  से 750एम एल की 528 बोतल किंग गोल्ड व्हिस्की बरामद किया है। जिसकी कुल मात्रा 396 लीटर है। इस वाहन से झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले मो इबरार को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा बीआर02 एबी /8650 नंबर की कार से भी 144 बोतल विदेशी शराब जप्त किया गया है। जप्त शराब 375एम एल की 144 बोतलों में बंद है ।इस वाहन का भी चालक फरार हो हो गया है। जांच चौकी पर तैनात कर्मियों में इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र आजाद, एएसआई नागो लकडा के अलावे उत्पाद जवानों में दीपक कुमार, नीरज कुमार तथा दिलीप मेहता मौजूद रहे।