वाहनों की नीलामी से उत्पाद विभाग को हुआ 75.46 लाख की आमदनी

वाहनों की नीलामी से उत्पाद विभाग को हुआ 75.46 लाख की आमदनी

 रिपोर्ट: विनोद विरोधी

 बाराचट्टी( गया)। उत्पाद विभाग द्वारा जिले के विभिन्न थानों से शराब के मामले में जप्त की गई वाहनों की नीलामी से आज विभाग को 75.46 लाख रुपए की आमदनी हुई है। नीलाम किए गए वाहनों की संख्या 75 रही ।इस आशय की जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के मगध रेंज के सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि कुल 164 वाहनों की नीलामी के लिए टेंडर निकाली गई थी, इनमें 77 वाहनों की नीलामी हेतु आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें कुल 75 वाहनों की नीलामी हो सकी है ।इन वाहनों की नीलामी से विभाग को कुल 75,46,600 रूपये की आय प्राप्त हुई है ।उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा बोली एक ट्रक पर लगी जिसका मूल्य दो लाख रखी गई थी ।इस पर आठ लाख तक की डाक बोली गई। वहीं एक अन्य ट्रक की कीमत 1.80 लाख रुपये रखी गई थी ,उसका उच्चतम डाक 6.55 लाख रुपए तक बोला गया ।नीलामी कमेटी में मौजूद अन्य सदस्यों में अपर समाहर्ता मनोज कुमार एवं जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।