त्यौहारों के मद्देनजर जिला आबकारी विभाग ने चलाया चैकिंग अभियान,

त्यौहारों के मद्देनजर जिला आबकारी विभाग ने चलाया चैकिंग अभियान, 
----------------------------------------------------
दतिया। शुक्रवार को आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी  डी एन त्रिवेदी के मार्गदर्शन एवं कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी के एल भगोरा के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक टी आर वर्मा एवं व्रत्त प्रभारी (ब) सुश्री ध्वनि भदौरिया के द्वारा निकटवर्ती राज्य उत्तर प्रदेश की सीमा पर रोड चेकिंग/ रोड गश्त की गई। रोड चेकिंग के दौरान महेश पुत्र गोटीराम बघेल, उम्र  वर्ष, निवासी डबरा एवं संजीव कुमार पुत्र राम शंकर दुबे, उम्र  वर्ष, निवासी करन सागर छात्रावास के पीछे दतिया के बैगों की तलाशी लेने पर दोनों के पास 10-10 क्वार्टर उत्तर प्रदेश की देशी मदिरा प्लेन प्रत्येक क्वार्टर 200ml का कुल चार बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के 02 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।    उक्त कार्यवाही में मुख्य आरक्षक शारदा प्रसाद तिवारी, आरक्षक मनीष यादव, लक्ष्मीनारायण मांझी एवं वाहन चालक जानकी कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा का सराहनीय योगदान रहा।