खनियाधाना के रेडी हिम्मतपुर मगरमच्छ के आतंक से मिली गांववालों को मुक्ति, वन विभाग की टीम ने पकड़ा

खनियाधाना के रेडी हिम्मतपुर मगरमच्छ के आतंक से मिली गांववालों को मुक्ति, वन विभाग की टीम ने पकड़ा

एंकर-खनियाधाना के रेडीहिम्मतपुर में वन विभाग की टीम के द्वारा मगरमच्छ को अपने काबू में ले लिया है. मगरमच्छ के आतंक से गांववाले परेशान थे खनियाधाना के रेडीहिम्मतपुर के  गांव में पिछले कई दिनों से आतंक मचाने वाले मगरमच्छ को आखिरकार काबू में ले लिया गया है. पुलिस और वन विभाग की टीम ने देर रात मगरमच्छ को काबू में किया मगरमच्छ के हमले का खतरा हर समय बना रहता खा. मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद गांववालों ने राहत की सांस ली है खनियाधाना वन विभाग के स्टाफ के द्वारा रेस्क्यू दल गठित कर रेडी हिम्मतपुर में पहुंचे और  मगरमच्छ का रेस्क्यू करने में लग गए रेस्क्यू कार्य में अहम भूमिका थाना प्रभारी बिंदु सार सिंह, अरुण मेवाफरोस,सतबीर गुर्जर, श्री केशव झा वनरक्षक , रुद्र पुरोहित वनरक्षक ,कुलदीप सिंह गौर वनरक्षक प्रशांत दांगी वनरक्षक, प्रमोद राजपूत वनरक्षक ,राघवेंद्र सिंह रावत वनरक्षक, जितेंद्र सिंह रावत वनरक्षक की अहम भूमिका रही और उक्त  मगरमच्छ का रेस्क्यू कर बुधना नदी में सुरक्षित छोड़ा गया।

खनियांधाना शिवपुरी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट