बाराचट्टी में अब तक 1309 लोगों का हुआ नामांकन

बाराचट्टी में अब तक 1309 लोगों का हुआ नामांकन

 महिलाएं भी ले रही बढ़-चढ़कर भागीदारी

 रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

बाराचट्टी( गया) ।सूबे में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दसवें चरण के लिए बाराचट्टी में हो रहे नामांकन में विभिन्न पदों के लिए अब तक 1309 लोगों का नामांकन किया जा चुका है ।नामांकन के आज पांचवें दिन 195 लोगों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। इनमें मुखिया पद के लिए 13, पंचायत समिति पद के लिए 15, सरपंच पद के लिए 9, वार्ड सदस्य के लिए 108 तथा पंच के लिए 50 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। इस प्रकार अब तक हुए कुल नामांकन में मुखिया के 80, पंचायत समिति के 106, सरपंच के 71 ,ग्राम पंचायत सदस्य के 788 तथा पंच के 284 प्रत्याशियों का नाम शामिल है। नामांकन की अंतिम तिथि 1 नवंबर2021 निर्धारित की गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिलाओं की भी भागीदारी काफी बढ़ चढ़कर हो रही है ।उन्होंने बताया कि अब तक हुए कुल नामांकन में मुखिया पद के लिए 36 ,पंचायत समिति के लिए 60 ,सरपंच के लिए 37, वार्ड सदस्य के लिए 444 तथा पंच के लिए 180 महिलाओं ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।