नामांकन के लिए उमड़ रही प्रत्याशियों व समर्थकों की भीड़

नामांकन के लिए उमड़ रही प्रत्याशियों व समर्थकों की भीड़

 रिपोर्ट: विनोद विरोधी 

बाराचट्टी (गया)। सूबे में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दसवें चरण के लिए हो रहे नामांकन को लेकर बाराचट्टी एवं मोहनपुर प्रखंड में प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ रही है ।सुबह 10 बजे से ही प्रत्याशियों व समर्थकों की इतनी भीड़ हो रही है कि पैदल चलना दुश्वार हो गया है ।प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन के पश्चात बाहर आते ही जिंदाबाद के नारे व वाहनों के काफिले से जीटी रोड भी प्रभावित हो जा रहा है। हालांकि प्रशासनिक तौर पर भी सख्ती बरती जा रही है, लेकिन भीड़ के सामने सभी बेकाबू हो रहे हैं। इधर आज नामांकन के चौथे दिन विभिन्न पदों के लिए कुल  1114प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल कर चुके हैं।  13 पंचायतों वाले बाराचट्टी में मुखिया पद के लिए प्रत्याशी, पंचायत समिति के लिए प्रत्याशी, सरपंच के लिए प्रत्याशी, वार्ड सदस्य के लिए प्रत्याशी तथा पंच के लिए प्रत्याशियों ने अब तक नामांकन दाखिल कर चुके हैं। वही मोहनपुर प्रखंड के 18 पंचायतों में भी अब तक1503 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। इनमें मुखिया के लिए 96 प्रत्याशी, पंचायत समिति के लिए112 प्रत्याशी, सरपंच के लिए86 प्रत्याशी, वार्ड सदस्य के लिए 922प्रत्याशी तथा पंच के लिए314 प्रत्याशियों ने अब तक नामांकन दाखिल कर चुके हैं। वही मोहनपुर प्रखंड के 18 पंचायतों में भी अब तक प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। इनमें मुखिया के लिए67प्रत्याशी ,पंचायत समिति के लिए 91प्रत्याशी, सरपंच के लिए 62प्रत्याशी, वार्ड सदस्य के लिए680 प्रत्याशी तथा पंच के214 प्रत्याशियों ने अपना अपना पर्चा दाखिल कर चुके हैं। इधर आज  जिला परिषद सीट के लिए निर्वाचन क्षेत्र संख्या 45 से पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद मेहता ने अपना नामांकन शेरघाटी अनुमंडल स्थित अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया ।इसके अलावा जिला परिषद क्षेत्र संख्या 46 से राजद नेता बढ़न यादव एवं रंजीता कुमारी ने भी नामांकन का पर्चा दाखिल किया है ।बाराचट्टी के सरवां पंचायत के क्षेत्र संख्या 3 से एक टीवी चैनल के पत्रकार रहे श्याम सुंदर पासवान ने भी बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया ।वही मोहनपुर प्रखंड के टेसवार पंचायत के  सरपंच उषा कुमारी ने भी आज अपना नामांकन की है.