पटेल विचार मंच के तत्वावधान में आयोज़ित सरदार पटेल जयंती समाहरणालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गई

रिपोर्टः डीके पंंडित
गयाबिहार
पटेल विचार मंच के तत्वावधान में आयोज़ित सरदार पटेल जयंती समाहरणालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गई।
 
मुख्य अथिति ज़िलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने समाहरणालय परिसर में स्थापित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आधुनिक भारत के शिल्पकार, राष्ट्रीय एकता के प्रतीक, स्वतंत्र भारत में प्रसानिक नींव रखने, प्रथम गृह मंत्री एवं उप प्रधानमंत्री भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी से प्रेरणा लेने का संदेश आज के युवा पीढ़ी को दिया।

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक, आदित्य कुमार , नगर पुलिस अधीक्षक, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय प्रसानिक पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता बिनोद कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

अध्यक्षता पटेल विचार मंच के संयोजक अनिल कुमार पटेल ने किया।