9 बीएन एन डी आर एफ बिहटा पटना, गृहमंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से औरंगाबाद समाहरणालय प्रांगण में भूकंप एवं आपदा त्रासदी से बचाव एवं राहत देने का दिया गया कर्मियों की जानकारियां व प्रशिक्षण:- जिला पदाधिकारी
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद (मगध बिहार):- बिहार के औरंगाबाद समाहरणालय प्रांगण में 9 बीएन एन डी आर एफ बिहटा पटना गृह मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से समाहरणालय कर्मियों , एनसीसी, स्काउट गाइड के लोगों को भूकंप ,अगलगी की घटना से बचाव, एवं बाढ़ जैसी त्रासदी के समय किस प्रकार से लोगों को राहत एवं सेवा प्रदान किया जाता है l जिस पर विशेष रुप से प्रशिक्षण देकर जागरूक किया गया l इस अवसर पर जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से एन डी आर एफ के टीम ने औरंगाबाद समाहरणालय परिवार कर्मियों को प्रशिक्षण एवं जागरूकता प्रदान किया इसके लिए टीम को शुक्रिया अदा करते हुए बधाई दिया l उन्होंने आगे कहा कि आपदा त्रासदी से लोगों को बचाव से संबंधित ग्रामीण क्षेत्रों एवं प्रखंड मुख्यालय में कर्मियों व लोगों को भी जागरूकता प्रदान किया जाएगा l उन्होंने आगे कहा कि समाहरणालय में पदस्थापित कर्मियों ने ध्यान पूर्वक प्रशिक्षण को सुनकर प्रशिक्षण को प्राप्त किया l इसके लिए कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया l जिला पदाधिकारी ने कहा कि अगलगी की घटना घटने पर शीघ्र 101 डायल कर सूचना अधिकारी को दे सकते हैं l उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अग्नि सुरक्षा से संबंधित कुछ ध्यान देने योग्य बातें हैं जो इस प्रकार है:- एक बड़े से ड्रम 200 लीटर में पानी हमेशा भरकर रखें ,कुछ छोटी बाल्टी में रेत या बालू भी रखें, एक दो जूट की पुरानी बोरी को पानी में भिगो कर रखें , रोशनी के लिए बैटरी वाले संपत्र जैसे:- टॉर्च, इमरजेंसी लाइट आदि का प्रयोग अवश्य करें lकई बार खलियान में पूजा भी की जाती है ,पूजा में उपयोग वाले अगरबत्ती, धूप आदि पर तब तक नजर रखें ,जब तक वह पूरी तरह से बुझ नहीं जाता l यदि आसपास कोई तालाब या अन्य जल स्रोत हो ,तो वहां से खलियान तक का पाइप सिंचाई में उपयोग आने वाला पाइप और पंपसेट तैयार रखें l उन्होंने आगे कहा कि बिहार अग्निशमन सेवा द्वारा खेत फसल के लिए अग्नि सुरक्षा से संबंधित ध्यान देने योग्य बातें हैं:- फसल कटने तक बोरिंग पर पंपिंग सेट तैयारी हालात में रखें, अगर खेत में आग लग गई हो ,तो फैलाने वाली दिशा में थोड़ी दूरी पर फसल काट फायर ब्रेक दें l किसी भी उत्सव के दौरान पक्की फसल के आसपास आतिशबाजी का प्रयोग ना करें ना हीं करने दे l सहित कई बिंदु हैं जिस पर अमल एवं ध्यान देने की जरूरत है l ऐसे तो प्रशिक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, अपर समाहर्ता आशीष रंजन सिंहा, वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विजयंत कुमार वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार राय, श्रीमणिकांत सहित सहित एनसीसी एवं स्काउट गाइड के पदाधिकारी भी उपस्थित थे l