सप्ताहिक समन्वय बैठक में मुख्य रूप से लोक शिकायत अधिकार अधिनियम, जल जीवन हरियाली अभियान,

सप्ताहिक समन्वय बैठक में मुख्य रूप से लोक शिकायत अधिकार अधिनियम, जल जीवन हरियाली अभियान,
 *गया, 1 नवंबर 2021,* 
रिपोर्टः डीके पंडित
गयाबिहार
        जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में सप्ताहिक समन्वय बैठक में मुख्य रूप से लोक शिकायत अधिकार अधिनियम, जल जीवन हरियाली अभियान, अतिक्रमण संबंधी मामले, सात निश्चय कार्यक्रम अंतर्गत आर्थिक हल युवाओं को बल,  मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम,  कोविड-19 जांच एवं टीकाकरण, सामुदायिक शौचालय का निर्माण एवं रख-रखाव,  माननीय उच्च न्यायालय से संबंधित एम०जे०सी० मामलों का निष्पादन, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम, जे०पी०एन० अस्पताल की सफाई तथा रख-रखाव, महादलित टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण, जिले के विद्यालयों में पुस्तकालय की स्थापना, केंद्रीय सहायता योजना कार्यक्रम से संबंधित ए०सी०/ डी०सी० विपत्र का निष्पादन सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं/कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई।
         बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम मामलो से संबंधित 123 मामले प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 120 मामले अपने जिले से संबंधित है। 86 मामलों में 34 मामलों का एन०ओ०सी० प्राप्त हो गया है। सभी संबंधित विभागों को निदेश दिया गया है कि जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के निष्पादित मामलों से संबंधित एन०ओ०सी० भेजना सुनिश्चित करें। संबंधित विभाग के पदाधिकारी मामलों की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित निष्पादन करें। उन्होंने निदेश दिया कि माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष मामले जाने से पूर्व उसका निष्पादन करना सुनिश्चित करें। 
          बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अगर किसी व्यक्ति को कोविड-19 टीकाकरण के बाद उसे प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं होता हैअथवा किसी कारण से टीकाकरण संबंधी प्रमाण पत्र नहीं लिया गया  हो तो, प्रखंड में चल रहे 9 टू 9 टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना कोई भी परिचय पत्र दिखाकर टीकाकरण संबंधी प्रमाण पत्र बनवाया जा सकता है। यह प्रमाण पत्र आप के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि कहीं भी यात्रा करने, किसी कार्यक्रम में जाने, किसी अन्य राज्य में जाने अथवा देश से बाहर जाने हेतु कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाने की जरूरत होती है। साथ ही किसी कार्यालय में जाने से पूर्व गेट पर टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होता है। अतः जिला पदाधिकारी ने लोगों से अनुरोध किया है कि जो व्यक्ति टीका ले लिया है , वे प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त करे।
           बैठक में जे०पी०एन० अस्पताल के साफ-सफाई व्यवस्था, बेडो पर नए चादर, अस्पताल का रख-रखाव इत्यादि कार्यों से संबंधित सिविल सर्जन, उपाधीक्षक जे०पी०एन० अस्पताल, डी०पी०एम० हेल्थ तथा हेल्थ मैनेजर को निदेश दिया गया। उन्होंने निदेश दिया कि 10 दिनों के अंदर अस्पताल की सफाई व्यवस्था, रख-रखाव व्यवस्था में परिवर्तन लाना सुनिश्चित करें ताकि अस्पताल साफ-सुथरा एवं आकर्षक दिखाई दे।
            बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि गया जैसे महत्वपूर्ण एवं बड़े जिले की बेहतरी तथा अच्छा बनाने हेतु संबंधित पदाधिकारी अधिक मेहनत करें। लोगों का विश्वास जीतें ताकि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर गया के संबंध में अच्छा संदेश जाए।
            बैठक में बताया गया कि जिले में कोविड से सुरक्षा एवं बचाव से संबंधित टीकाकरण एवं कोविड जांच में तेजी लाई जा रही है।
            बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, ज़िला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, निदेशक डी०आर०डी०ए०, ज़िला भूअर्जन पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सहायक आयुक्त, मद्यनिषेध, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, ज़िला परिवहन पदाधिकारी, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्तागण सहित अन्य पदाधिकारी एवं अभियन्तागण उपस्थित थें।