डीएम ने आस्था एवं विश्वास का प्रतीक छठ त्यौहार के अवसर पर गया शहरी क्षेत्र के विभिन्न घाटों का निरीक्षण

डीएम ने आस्था एवं विश्वास का प्रतीक छठ त्यौहार के अवसर पर गया शहरी क्षेत्र के विभिन्न घाटों का निरीक्षण 
गया, 01 नवम्बर 2021-
रिपोर्टः डीके पंडित
गयाबिहार
 आस्था एवं विश्वास का प्रतीक छठ त्यौहार के अवसर पर गया शहरी क्षेत्र के विभिन्न घाटों का निरीक्षण आज जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य कुमार द्वारा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों का आवश्यक निदेश दिए गए।

जिला पदाधिकारी द्वारा आज पुलिस लाइन स्थित सिंगरा स्थान छठ घाट, सरयू पोखर, केंदुई घाट, मानपुर सूर्य पोखर, पितामहेश्वर छठ घाट इत्यादि छठ घाटों का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा सिंगरा स्थान  छठ घाट में पानी अधिक होने के दृष्टिगत बैरिकेडिंग लगाने तथा उस पर लाल कपड़ा बांधने का निदेश कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को दिया गया। जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को निदेश दिया कि रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था,साफ सफाई, चेंजिंग रूम की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। कोई भी वाहन घाट पर नहीं लाया जाएगा। वाहन का पार्किंग पुलिस लाइन मैदान में किया जाएगा। बताया गया कि सिंगरा स्थान घाट पर मूर्ति की स्थापना की जाती है। जिला पदाधिकारी तथा वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा निदेश दिया गया कि मूर्ति स्थापना के अतिरिक्त किसी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा। 

*जिला पदाधिकारी द्वारा सरयू पोखर का निरीक्षण तथा काफी गहरे पानी होने के कारण इस घाट को खतरनाक घाट घोषित करते हुए इस घाट पर छठ पूजा न करने का निर्णय लिया गया। छठव्रती पास ही सिंगरा घाट स्थान पर जाकर अर्घ्य देंगे। जिला पदाधिकारी  द्वारा इस क्षेत्र के लोगों से अनुरोध किया गया कि वे इस घाट पर अर्घ्य नहीं दें, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो सके।*

 *तत्पश्चात केंदुई छठ घाट का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। बताया गया कि इस घाट पर काफी भीड़ होती है, लगभग 10 हजार से अधिक श्रद्धालु आने का अनुमान लगाया गया है। जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को निदेश दिया की घाट पर साफ-सफाई एवं रौशनी व्यवस्था अच्छी तरह कराना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही आवश्यकता अनुसार बैरिकेडिंग तथा घाट को समतल बनाने का कार्य संबंधी निदेश दिया गया।  दो से तीन चेंजिंग रूम बनाने का भी निदेश दिया गया। बताया गया कि इस घाट पर दूर-दूर से लोग गाड़ी करके अर्घ्य देने आते हैं। इस घाट पर नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की जाएगी तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगाया जाएगा। इस घाट से संबंधित वाहन पार्किंग स्थल केंदुई मैदान में बनाने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी, गया सदर को दिया गया।* 

 जिला पदाधिकारी  तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा मानपुर सूर्य पोखर तथा पिता महेश्वर घाट का निरीक्षण करते हुए पानी की गहराई,साफ सफाई, रौशनी तथा चेंजिंग रूम की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था का निदेश दिया गया। निदेश दिया गया कि पिता महेश्वर घाट पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना कराते हुए पर्याप्त रौशनी व्यवस्था तथा पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाना सुनिश्चित कराएंगे।

 जिला पदाधिकारी के साथ नगर आयुक्त गया नगर निगम, अनुमंडल पदाधिकारी गया सदर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पी०एच०डी०/भवन प्रमंडल, विशेष कार्य पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता सहित अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे।