जीबीएम कॉलेज में छात्राओं ने बनाई सुंदर तथा आकर्षक रंगोलियाँ*

*जीबीएम कॉलेज में छात्राओं ने बनाई सुंदर तथा आकर्षक रंगोलियाँ* 

*-मन को प्रसन्नता तथा नयी ऊर्जा से भर डालती हैं रंगोलियाँ-प्रो अशरफ*
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार.


गया। गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय में प्रधानाचार्य प्रो (डॉ) जावेद अशरफ के संरक्षण तथा डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के संयोजन में महापर्व दीपावली के सुअवसर पर छात्रा मोनिका कुमारी, शिल्पा साहनी, रिया कुमारी, निकिता, प्रतिज्ञा, पल्लवी, तान्या, जाग्रत आदि ने एक से बढ़कर एक आकर्षक तथा सुंदर रंगोलियाँ बनाईं। छात्राओं ने रंगोलियों को फूलों और दीपों से भलीभाँति सजाया। प्रधानाचार्य प्रो अशरफ ने छात्राओं की कलाकारिता की प्रशंसा करते हुए  कहा कि खूबसूरत रंगों तथा फूलों की पंखुड़ियों से निर्मित ये रंगोलियाँ मन को प्रसन्नता तथा नयी ऊर्जा से भर डालती हैं। उन्होंने समस्त महाविद्यालय परिवार के स्वास्थ्य तथा समृद्धि की मंगलकामना करते हुए दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएंँ दीं। वहीं कार्यक्रम की संयोजक डॉ रश्मि के अनुसार ऐसे कार्यक्रमों से छात्राओं में भारतीय कला तथा संस्कृति के प्रति गौरव एवं सम्मान की भावनाएँ विकसित होती हैं, उनमें नवाचार तथा सृजनात्मकता परिपोषित होती है। रंगोलियाँ सकारात्मक वातावरण के निर्माण में सहायक होती हैं। छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा-
*"दीपावली मनाओ, आओ संस्कृति-दीप जलाओ रे!*
*अंधकार पर नव प्रकाश की दीप्त ध्वजा लहराओ रे!"*

इस अवसर पर डॉ किश्वर जहाँ बेगम, डॉ निर्मला कुमारी, डॉ अफ्शाँ सुरैया, डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ नगमा शादाब, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ पूजा राय, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ फरहीन वजीरी, डॉ शिल्पी बनर्जी, डॉ कृति सिंह आनंद, ईमा हुसैन, अर्पणा कुमारी, प्यारे माँझी, सुशांत मुखर्जी, रौशन कुमार आदि उपस्थित थे। समस्त महाविद्यालय परिवार ने परस्पर दीपोत्सव की शुभकामनाएँ दीं।