औरंगाबाद के गेट स्कूल के प्रांगण में वार्ड सचिवों ने अपनी मांगों के लेकर किया अहम बैठक

औरंगाबाद के गेट स्कूल के प्रांगण में वार्ड सचिवों ने अपनी मांगों के लेकर किया अहम बैठक and
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद (मगध बिहार):-  औरंगाबाद गेट स्कूल के प्रांगण में वार्ड सचिवों ने अपनी कई मांगों को लेकर संघ के जिला अध्यक्ष रामाशीष सिंह की अध्यक्षता में बैठक आहूत किया l इस दौरान औरंगाबाद के निवर्तमान विधान पार्षद राजन कुमार सिंह ने भी उपस्थिति दर्ज कराते हुए संघ के मांगों को समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष रखने की वकालत किया l बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिला सचिव नीतू सिंह ने कहा कि बिहार सरकार त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था के तहत बहाल वार्ड सचिवों से कार्य कराती है, परंतु बहाल वार्ड सचिवों का मानदेय का भुगतान समयानुसार नहीं कर पाती है l जबकि सरकारी कर्मियों की तरह सरकार वार्ड सचिवों से कार्य कराती है l उन्होंने आगे कहा कि जब वार्ड सचिवों ने स्थायीकरण की मांग सरकार से किया तो पंचायत चुनाव के उपरांत नई बहाली करने की योजना सरकार बना रही है l जिसका संघ खुलकर विरोध करेगी l उन्होंने आगे कहा कि यदि सरकार हम लोगों की मांगों पर अमल नहीं करती है, तो चरणबद्ध आंदोलन कर चट्टानी एकता का परिचय देने के लिए बाध्य हो जाएंगे l नीतू सिंह ने अपने संबोधन में आगे कहा कि हम सभी वार्ड सचिवों को सरकारी कर्मी की तरह सरकार को व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए l उन्होंने आगे कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को जिस प्रकार से हक व अधिकार देने की वकालत करते रहे हैं ,ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री को हम सभी वार्ड सचिवों की मांगों को मान लेनी चाहिए l अब देखना है कि वार्ड सचिवों की मांगों की बैठक पर सरकार क्या कर पाती है यह तो आने वाला वक्त बताएगा l लेकिन जिस प्रकार से वार्ड सचिवों ने बैठक कर अपनी मांगों पर ध्यान सरकार को आकृष्ट कराया है, जिससे सरकार को आने वाले दिनों में अमल करने को मजबूर जरूर करेगा l