में दिनांक 7 नवंबर, 2021 को आयोजित होने वाली कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने हेतू
गया, 06 नवंबर 2021,
रिपोर्टः डीकेपंडित
गया बिहार
*जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 7 नवंबर, 2021 को आयोजित होने वाली कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बी०पी०एम० (जीविका) तथा अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।*
ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि *कोविड टीकाकरण को अभियान स्तर पर करने हेतु यह अंतिम महाअभियान है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया है कि जिन्होंने अबतक कोरोना से बचाव का टीका का एक भी डोज़ या प्रथम डोज़ नही लिया है, वे कल के अंतिम महाअभियान में आकर अवश्य ले लें। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वैसे क्षेत्र जहां टीकाकरण की उपलब्धि काफी कम है, जो अप्रवासी हैं या कामगार लोग जो बाहर से काम करके घर आए हैं, वैसे क्षेत्र/लोगों को चिन्हित करते हुए उन्हें जागरूक करते हुए टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही वैसे लोगों को चिन्हित करें, जो काम की व्यस्तता के कारण टीका नहीं लिया हो, या किसी अन्य कारणों से टीका नही ले सकें, या फिर प्रथम डोज़ लिया हो और दूसरा डोज़ नहीं लिया हो। वैसे लोगों को भी चिन्हित करके इस महाअभियान में जरूर से टीका दिलावे।*
ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि वैसे प्रखंड जहाँ टीकाकरण की उपलब्धि कम है, जैसे टिकारी, बेलागंज, मोहनपुर, कोंच, इमामगंज, फतेहपुर तथा वजीरगंज, जिसमें मोहनपुर तथा इमामगंज को छोड़कर सभी जगह पंचायत आम चुनाव भी समाप्त हो गया है। वैसे प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीपीएम जीविका सहित अन्य पदाधिकारी एवं पंचायत स्तरीय कर्मियों को निर्देश दिया गया कि टीकाकरण कार्य में अधिक मेहनत करते हुए अपनी उपलब्धि को बढ़ाना सुनिश्चित करें।
ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि इस बार टीकाकरण महाअभियान में दो तरह से टीकाकरण कार्य की योजना तैयार की गई है। पहला, ऐसे प्रखंड जहाँ टीकाकरण की उपलब्धि कम है, वहां सेशन साईट के माध्यम से तथा डोर टू डोर कैम्पेन चलाकर जागरूकता करते हुए टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि डोर टू डोर कैम्पेन में पंचायत/वार्ड स्तर पर वैक्सीनेशन टीम जाएगी, जिसमें वेरिफायर/आशा/एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका आगे-आगे टीकाकरण से छूटे हुए लोगों को चिन्हित करेगी एवं पीछे-पीछे उनके साथ ए०एन०एम० होगी, जो उन्हें टीका लगाती जाएगी।
जिला पदाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिन्होंने टीका ले लिया है, लेकिन उनका अबतक कोविन पोर्टल पर पंजीकरण नहीं हुआ है, ऐसे बैकलॉक डाटा को कल सुबह से ही अपलोडिंग करना सुनिश्चित करें। साथ ही टीका लगाए जाने वाले व्यक्ति का भी पोर्टल पर पंजीकरण उसी समय कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि *टीका लेने के लिए केवल आधार कार्ड ही आवश्यक नहीं है, किसी भी फोटोयुक्त पहचान पत्र के आधार पर टीका लिया जा सकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रखंड में टीकाकरण का कार्य पूर्वाह्न 7:00 बजे से ही शुरू हो जाए, यह सुनिश्चित करेंगे।*
ज़िला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि *पूरे ज़िले में लगभग 700 टीकाकरण टीम लगाए गए हैं, जिसमे वेरिफायर, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी वर्कर, जीविका, इत्यादि रहेंगे। यह टीम डोर टू डोर जाएगी। साथ ही ज़िले में 09 टू 09 टीकाकरण केंद्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फिक्स रहेंगे, जहां लोग जाकर टीका ले सकते हैं। प्रत्येक प्रखंड में एक एक 09 टू 09 टीकाकरण केंद्र हैं तथा ज़िला स्तर पर पांच 09 टू 09 टीकाकरण केंद्र हैं, इस प्रकार ज़िले में कुल उन्तीस 09 टू 09 टीकाकरण केंद्र हैं तथा प्रत्येक प्रखंड में एक एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) जहां कल टीकाकरण किया जाएगा। पूरे ज़िले में 33 टीका एक्सप्रेस हैं, जो डोर टू डोर जाकर टीकाकरण का कार्य करेगा। यह टीका एक्सप्रेस मुख्य रूप से रीफियूज़ल क्षेत्र में जाकर लोगों को प्रेरित करते हुए टीका लगाएंगी।*
*ज़िला पदाधिकारी ने जिलावासी से अपील किया है कि वैसे लोग जिन्होंने अबतक टीका नही लिया है, अथवा प्रथम डोज़ लिया है और दूसरा डीज लेने का समय आ गया है, वे अवश्य टीका ले लें, क्योंकि नवंबर माह के लिए यह अंतिम टीकाकरण महाअभियान है। जिलावासी इस महाअभियान का लाभ उठाते हुए शत प्रतिशत टीका लेना सुनिश्चित करे और अपने आप को तथा अपने समाज को कोरोना जैसे घातक संक्रमण से सुरक्षित कर लें।*
सिविल सर्जन ने बताया कि इस बार प्रत्येक प्रखंड में 30 से 40 वैक्सीनेशन टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो डोर टू डोर जाकर जागरूकता एवं टीकाकरण का काम करेगी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला स्तर पर निदेशक डी०आर०डी०ए०, सिविल सर्जन, नजारत उप समाहर्ता, डी०पी०एम० हेल्थ, डी०पी०एम० जीविका, अपर अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात, वरीय उप समाहर्त्तागण, चिकित्सकगण सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।