इंडिया इंटरनेशन ट्रेड फेयर में मैंथा की खेती का लगा मंडप लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना

इंडिया इंटरनेशन ट्रेड फेयर में मैंथा की खेती का लगा मंडप लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना
-------------------------------------------------------------
दतिया | देश की राजधानी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवम्बर से इंडिया इंटरनेशन ट्रेड फेयर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों सहित मध्यप्रदेश द्वारा भी आत्म निर्भर भारत के तहत् मृगनयनी एम्पोरियम एवं एमपी एग्रो द्वारा अपने-अपने मंडप लगाए गए। इन मंडपों में एक जिला एक उत्पाद पर केन्द्रित उत्पादों का भी प्रदर्शन किया गया है।कलेक्टर  संजय कुमार के निर्देशों के तहत् दतिया जिले में किसानों द्वारा मैंथा (पिपरमेंट) की खेती को प्रदर्शित करने हेतु ट्रेड फेयर में लगाया गया मंडप जन सामान्य का आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। मंडप में पिपरमेंट की फसल से निकाले जाने तेल के संयंत्र (प्लान्ट) के मॉडल को भी प्रदर्शित किया गया है। इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर नई दिल्ली में गए जिले के उद्यान विभाग के प्रभारी सहायक संचालक श्री सर्वेश तिवारी ने बताया कि ट्रेड फेयर में लगाए गए मंडप में मैंथा की खेती की जानकारी लेने बड़ी संख्या में जन सामान्य उमड़ रहा है। और यह मंडप लोगों का आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। लोग मैंथा की खेती एवं उससे निकलने वाले तेल के उपयोग के बारे में भी जानकारी ले रहे है।
 उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने (एक जिला एक उत्पाद) योजना के तहत् दतिया जिले को मैंथा (पिपरमेंट) की खेती के लिए चयन किया गया है। उल्लेखनीय है कि जिले में दो हजार हैक्टेयर क्षेत्र में किसान पिपरमेंट की खेती ले रहे है।