अम्बेड़कर पार्क के सौन्दर्यीकरण हेतु हर संभव मदद की जायेगी - डॉ. मिश्रा

अम्बेड़कर पार्क के सौन्दर्यीकरण हेतु हर संभव मदद की जायेगी - डॉ. मिश्रा
---------------------------------------------------------
गृह मंत्री ने संविधान दिवस जागरूकता रैली एवं बहुजन भजन संध्या के कार्यक्रम में लिया भाग
----------------------------------------------------------
दतिया। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्राम जिगना में संविधान दिवस जागरूकता रैली एवं बहुजन भजन संध्या के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अम्बेड़कर पार्क के सौन्दर्यीकरण हेतु उनके द्वारा हर संभव मदद की जायेगी। उन्होंने इस अवसर पर संविधान दिवस जागरूकता रैली में भी भाग लिया।गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने भगवान गौतम बुद्ध के चित्र एवं अम्बेड़कर पार्क जिगना में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेड़कर की चित्र एवं मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों एवं समाज के सभी वर्गो के कल्याण के लिए योजनाएं संचालित की है जो हमने कहा उसे पूरा किया है। एक रूपये किलो गेंहूॅ, चावल एवं नमक गरीब परिवारों को प्रदाय किया जा रहा है। गरीबों के लिए संबल योजना भी शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि आगामी तीन वर्ष के अंदर कोई भी गरीब पक्के मकान से वंचित नहीं रहेगा।
गृह मंत्री ने कहा कि बच्चों के जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई-लिखाई के साथ उच्च शिक्षा की व्यवस्था भी राज्य सरकार कर रही है। गरीबों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराई जा रही है। गृह मंत्री ने कहा कि किसी समय दतिया प्रदेश के पिछड़े जिलों में गिना जाता था लेकिन आज दतिया की स्थिति संभाग में अग्रणी जिले में गिनी जा रही है। विकास के मामले में जिले में हर क्षेत्र में कार्य किये जा रहे है और परिवर्तन भी देखने में मिल रहा है। गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में दतिया में लिक्विड़ मेडीकल ऑक्सीजन, रेमडेसीवर इंजेक्शन एवं बैडो की कमी नहीं आने दी। अन्य जिलों के लोग भी यहां उपचार कराकर स्वस्थ्य होकर अपने घर वापस गए। उन्होंने कहा कि कभी दतिया से लोग ट्रेन पकड़ने झांसी जाते थे लेकिन आज स्थिति बदल हुई है। अन्य स्थानों से लोग प्लेन पकड़ने दतिया आ रहे है। उन्होंने लोगों से कहा कि इसी प्रकार का भाईचारा स्नेह और प्रेम बना रहे।सोमवार को जनसमस्या निवारण शिविर लगेगा,गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण हेतु जिगना के डॉ. अम्बेड़कर पार्क में 29 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित होकर लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करेंगे।
यह दी सौगाते
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम के दौरान 60 लाख 49 हजार के विकास कार्यो की घोषणा करते हुए कहा कि 36.62 लाख से ग्राम पंचायत जिगना में विवाह वाटिका निर्माण ग्राम जिगना, 12.50 लाख की लागत से पोखर निर्माण तिवारी पुरा गौशाला के पास जिगना और 11.37 लाख की लागत से कचड़ा छटाई केन्द्र (सेग्रीगेशन शेड़) निर्माण की सौगात दी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, ददाजी अहिरवार, रामसेवक अहिरवार, बादम सिंह, पन्नालाल, रमेश,रामप्रसाद, पवन अहिरवार, हरदास, सुदामा लखन, गोविन्ददास, प्रकाश, रामस्वरूप, परशुराम अहिरवार, श्रीमती सावित्री सूत्रकार, योगेश सक्सैना, कमलू चौबे, गिन्नी राजा परमार, प्रशांत ढेंगुला, दीपक सचदेवा, विपिन गोस्वामी, पुष्पेन्द्र रावत, बृजेश यादव, अतुल भूरे चौधरी, रामबहादुर गुर्जर, जीतू कमरिया, सनत पुजारी,अशोक राय, आकाश भार्गव आदि उपस्थित रहे।