गृह मंत्री ने 1 करोड़ 20 लाख की लागत की बसई में सड़क निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन,बसई क्षेत्रवासियों को दी सौगातें

गृह मंत्री ने 1 करोड़ 20 लाख की लागत की बसई में सड़क निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन,बसई क्षेत्रवासियों को दी सौगातें
---------------------------------------------------------
दतिया। गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले के दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन रविवार को ग्राम बसई में 1 करोड़ 20 लाख 50 हजार लागत की बसई से भैरेश्वर सडक का निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर गांव के विकास के लिए अनेकों घोषणाएं की।गृह मंत्री डाॅ. मिश्रा ने इस मौके पर ग्रामीणों की समस्याओं से संबंधित आवेदनों पत्रों का भी निराकरण किया। गृह मंत्री ने कहा कि 1 करोड़ 20 लाख 50 हजार की लागत की सडक का निर्माण हेा जाने से ग्रामीणों को आवागमन में आसानी होगी। उन्होंने इस मौके पर ग्रमीणों को समस्याएं सुनते हुए सनील पुत्र रामशरण यादव और दिनेश अहिरवार को बीपीएल राशन कार्ड बनाने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान ग्राम बरघवां की कला मंडली को बाध यंत्रों के लिए 1 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने बब्लू वंशकार केा 15 हजार रूपये अर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की।गृह मंत्री डाॅ. मिश्रा ने बसई टप्पा तहसील की बाउण्ड्रीबाल निर्माण हेतु 5 लाख रूपये, नाला निर्माण हेतु 4 लाख 13 हजार रूपये, बसई में चबूतरा (हाट बाजार) निर्माण हेतु 1 लाख 18 हजार रूपये, नयाखेड़ा में स्वसहायता समूह को सामुदायिक भवन हेतु 10 लाख की राशि, यादव बस्ती में सीसी रेाड निर्माण हेतु 13 लाख की राशि देने की घोषणा की।कार्यक्रम को विपिन गोस्वामी, महेश लोधी, गिन्नीराजा,  आशीष खरे आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।