गृहमंत्री भैरव अष्टमी पर प्राचीन स्थल पंचम कवि की टोरिया पर चल रहे आयोजन में हुए शामिल

गृहमंत्री भैरव अष्टमी पर प्राचीन स्थल पंचम कवि की टोरिया पर चल रहे आयोजन में हुए शामिल
---------------------------------------------------------
गृहमंत्री ने भगवान भैरव नाथ एवँ तारा माई के दर्शन 
-------------------------------------------------------------
पंचम कवि की टौरिया पर भैरव अष्टमी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब ------------------------------------------------------
दतिया। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भी पहुंचे पँचम कवि की टोरिया                दतिया। दतिया ग्वालियर रोड के समीप ऊंची चोटी पर स्थित प्राचीन एवँ मनोरम स्थल पंचम कबि की टौरिया आज श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार रही।यहां शनिवार रात से भैरव अष्टमी का आयोजन चल रहा है दतिया के कब्जू परिवार द्वारा यहां देररात भगवन भैरव नाथ का अभिषेक कराया जाता है शनिवार की रात यहां धार्मिक कार्यक्रम हुए व रविवार को विशेष आरती की गई इसके पश्चात कन्याभोज एवं भन्डारे का आयोजन किया गया भण्डारा सुबह से चालू है और शाम तक जारी रहा। भगवान भैरव नाथ एवँ तारा माई के मन्दिरो पर आज आकर्षक सजावट की गई।। पंचम कवि की टोरिया पर आसपास के ग्रामीण महिलाओं द्वारा फूल मालाओं व खान पान की छोटी छोटी दुकाने लगाई गई।हजारो की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे दिनभर में।                       मप्र शासन के गृहमंत्री पहुंचे पंचम कवि की टोरिया जहां भैरव अष्टमी पर प्राचीन स्थल पंचम कवि की टोरिया पर चल रहे आयोजन में शामिल होने मप्र शासन के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा पहुंचे। सर्वप्रथम श्री मिश्रा ने भगवान भैरव नाथ एवँ तारा माई के दर्शन लाभ प्राप्त किये तदुपरांत कविजू परिवार के सदस्यो से मुलाकात की। इस अवसर पर भाजपा नेता गण योगेश सक्सेना,पंकज गुप्ता ,ब्रजेश दुबे,विजय झंडा गुरु,विजय कब्जू ,धर्मेंद्र कब्जू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।