गरीबचक गाँव में सरकारी योजना से कोशो दूर। झोपड़ी लगाकर रहने को लोग मजबूर।

गरीबचक गाँव में सरकारी योजना से कोशो दूर। झोपड़ी लगाकर रहने को लोग मजबूर।*


शेरघाटी प्रखंड के चिलिम पंचायत अंतर्गत जलसार गाँव के टोला गरीबचक गाँव में नीतीश कुमार का नलजल एवं इंद्रा आवास योजना दूर-दूर तक नजर नही आ रहा। मैं बतादूँ की गरीबचक गाँव महादलित टोला का बस्ती है। जिसमे लगभग 50 घरो की बस्ती में लगभग सौ व्यक्तियों से अधिक उस गाँव मे लोग निवास करते हैं। इसके बावजूद भी उस गाँव में एक भी चापाकल एवं नल जल का पानी नही पहुचता है। ग्रामीण बताते हैं कि गाँव के आहार  तलहटी पर मात्र एक ही चापाकल हैं। जो दलित परिवार के लोग पानी पीने के लिए आज भी उनको लाइन लगाना पड़ता है।