विश्व एड्स दिवस का उद्देशय सक्रमण की वजह से होने वाली बीमारी के बारे में जागरूकता बढाना है- जिला जज मुकेश रावत

विश्व एड्स दिवस का उद्देशय  सक्रमण की वजह से होने वाली बीमारी के बारे में जागरूकता बढाना है- जिला जज  मुकेश रावत
---------------------------------------------------------------
दतिया।म. प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं  आर.पी. शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया के मार्गदर्शन में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रगति पथ दतिया के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य विभाग से समन्वय से स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता षिविर का आयोजन समर्पण नशा मुक्ति केन्द्र दतिया में किया गया।जागरूकता शिविर में एड्स रोग के बारे में ड़ॉ0 वर्मा ने विस्तार से जानकारी दी और कहा कि, एच.आई.वी./एड्स से बचने हेतु एकमात्र एड्स के संबंध में समुचित जानकारी होना ही इससे बचने का उपाय है।एच.आई.वी. संक्रमित अधिकांश लोगों में कई सालों तक बीमारीं का कोई लक्षण दिखाई नहीं देता पर आगे चलकर बीमारी के लक्षण प्रकट हो जाते है, जो एड्स की अवस्था बनाते है। इन्हीं बीमारियों के लक्षण ऐसे व्यक्ति में भी प्रकट हो सकते है, जिसे एच.आई.वी./एड्स नहीं है। इसलिए एच.आई.वी. होने या न होने का पक्का पता लगाने का एक ही तरीका है, खून की जॉच। एच.आई.वी. के आमतौर पर मुख्य लक्षण है - बुखार,,1 माह या इससे अधिक समय तक दस्त लगना, वजन का 10 प्रतिशत तक कम होना परंतु यह आवश्यक नहीं, कि इनमें से कोई लक्षण प्रकट होने पर व्यक्ति एच.आई.वी. संक्रमित ही हो। जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुकेश रावत द्वारा एड्स रोगी एवं उनके परिवारजन को विधिक सहायता तथा शासन की अन्य योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के साथ ही एड्स के प्रति समाज में जागरूकता लाने के लिये लोगों को संवेदनशील होने का अनुरोध किया गया और एड्स फैलने के कारण, बचाव, सुरक्षा एवं उपचार की जानकारी देकर, जागरूक किया गया साथ ही ऐसे एड्स रोगीयों की गोपनीयता रखे जाने एवं अन्य बीमारियों की तरह एड्स रोग के साथ बेहतर जीवन जीने की कला के बारे में भी बताकर, जागरूक किया गया। इसी उद्देश्य से समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बुधवार को समर्पण नशा मुक्ति केन्द्र में स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें जिला चिकित्सालय से डॉ वर्मा द्वारा उपस्थित लोगों का स्वास्थय परीक्षण किया गया। साथ ही एड्स दिवस के अवसर पर ही भारतीयम विद्यालय दतिया में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मुकेश राव सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दतिया ड़ॉ0 वर्मा, रोहित गुप्ता संचालक प्रगति पथ,सोमेश चाईल्ड दतिया, संजय भार्गव संचालक समर्पण नशा मुक्ति केन्द्र, सुनील त्यागी एवं चाईल्ड लाईन दतिया एवं प्रगति पथ दतिया क समस्त स्टाफ मेंम्बर व फील्ड वर्कर्स उपस्थित रहे।