डॉ हेमंत जैन , एम डी मेडिसिन इंचार्ज कोविड आई सी यू

सबका साथ ही हराएगा कोरोना के डर को।

*डॉ हेमंत जैन , एम डी मेडिसिन
इंचार्ज कोविड आई सी यू*

दतिया जिले ने सारे देश के साथ , कोविड की दो वेव की विभीषिका झेली है , और सबने मिलकर इस मौत के खेल को हराया भी है। अब यही कोरोना अपना रंग रूप बदल कर ओमिक्रोन के नाम से हमारे सामने आने वाला है , मेरे प्यारे दतिया बासियों, यह संक्रमण पहले से ज्यादा संक्रामक है , और शायद यह वैक्सीन ले चुके लोगों को भी बीमार करेगा परंतु, जिस तरह से आप सबने पिछली 2 वेव को अपनो के साथ मिल कर हराया था उसी तरह से इस बार भी आप अपने आप को तैयार रखें ।
1 कोशिश करें कि बाहर बिना मास्क के ना निकलें।
2 बच्चो और बुजुर्गों का खास ख्याल रखें।
3 घर में और घर के बाहर कम से कम ऐसे लोगों के संपर्क में आये जिन्होंने मास्क ना पहना हो।
4 जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लें, जिन्होंने पहली खुराक भी नहीं ली वो लगवा लें।
5 अगर आप शुगर यानी डायबिटीज के मरीज हैं तो मीठा खाने को बंद करें और अपनी दवा समय पर लें, व्यायाम और योग से तन और मन को स्वस्थ रखें।
6 लक्षण आने पर तुरंत कोरोना की जांच कराएं और पोसिटिव आने पर उपचार करवाएं।
7 अपनी बीमारी को छिपाएं नहीं और परिवार के साथ चर्चा कर उचित स्थान पर इलाज कराएं, जितनी देरी उतना खतरा बढ़ता है।
8 परिबार जन पॉजिटिव मरीज को जितना ज्यादा संबल प्रदान करते हैं उतनी जल्दी मरीज स्वस्थ होता है अतः मरीज को अकेला ना छोड़ें।
9 किसी भी जगह से सूचना जैसे  , व्हाटसअप या सोशल मीडिया पर अफवाह हो सकती है जो आपके मन और मष्तिष्क को कमजोर बना सकती है अतः प्रमाणित सूचनाओं पर ही भरोसा करें।
10 इलाज सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है अतः ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं ।।