मंगोलिया के संसद के माननीय अध्यक्ष सहित 23 सदस्यों का शिष्टमंडल का आगमन बोधगया

मंगोलिया के संसद के माननीय अध्यक्ष सहित 23 सदस्यों का शिष्टमंडल का आगमन बोधगया
             गया, 02 दिसंबर, 2021, 
रिपोर्टः डीकेपंडितः
गयाबिहार 
*दिनांक-02 दिसंबर, 2021 को मंगोलिया के संसद के माननीय अध्यक्ष सहित 23 सदस्यों का शिष्टमंडल का आगमन बोधगया में हो रहा है।* मंगोलिया के संसद के माननीय अध्यक्ष H.E. MR. GOMBOJAV ZANDANSHATAR इस शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। इनके साथ मंगोलिया के संसद के माननीय मंत्रीगण/माननीय सांसद, मंगोलिया-इंडिया पार्लियामेंट्री ग्रुप के चेयर पर्सन तथा डिप्टी चेयर पर्सन, मंगोलिया संसद के सचिवालय के ऑफिशियल्स, सुरक्षा एवं सर्विस ऑफिशियल्स, भारत में मंगोलिया के राजदूत सहित अन्य माननीय सदस्यों का आगमन हो रहा है।

*मंगोलिया के संसद के माननीय अध्यक्ष के सम्मान में उपाध्यक्ष बिहार विधान सभा के द्वारा 2 दिसंबर 2021 को रात्रि भोज (डिनर) का आयोजन किया जाएगा।*

            *जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में शिष्टमंडल के माननीय अध्यक्ष  सहित शिष्टमंडल के आवासन, परिवहन, मूलभूत सुविधा, खानपान, दूरभाष सुविधा, गाइड की व्यवस्था, संपर्क पदाधिकारी की व्यवस्था, प्रोटोकॉल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, गया/बोधगया में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, पायलट, एस्कॉर्ट इत्यादि उपलब्ध कराने संबंधी विचार विमर्श करते हुए आवश्यक निदेश दिए गए।* प्राप्त सूचनानुसार दिनांक 02.12.2021 को मंगोलिया के संसद के माननीय अध्यक्ष सहित उनके साथ अन्य शिष्टमंडल द्वारा गया स्थित डंगेश्वरी मंदिर जाएंगे। दिनांक 03 दिसंबर को महाबोधि मंदिर, मंगोलियन बुद्धिस्ट मोनास्ट्री, महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया जाने का कार्यक्रम निर्धारित है।* बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों सहित संपर्क पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वे मंगोलियन शिष्टमंडल के परिभ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था पूरी मुस्तैदी के साथ करना सुनिश्चित करेंगे। *माननीय अतिथि के गया परिभ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा, जिसका दूरभाष संख्या 0631-2222253, पीआईआर का दूरभाष संख्या 2220207 है।* ज़िला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्गत संयुक्त आदेश में मंगोलियन शिष्टमंडल के सुरक्षा व्यवस्था हेतु महाबोद्धि होटल, बोधगया, महाबोद्धि मंदिर, डुंगेश्वरी मंदिर, महाबोद्धि सोसाइटी बोधगया, मंगोलियन मॉनेस्ट्री सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर तथा उसके आस पास व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया है। साथ ही यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था हेतु संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निदेश दिया गया। नगर आयुक्त, गया नगर निगम तथा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बोधगया को माननीय अतिथि के आने जाने वाले मार्गों/कार्यक्रम स्थल एवं अन्य क्षेत्रों की विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। 

                इस बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सचिव बी०टी०एम०सी०, अपर समाहर्ता, निदेशक, डीआरडीए, निदेशक, एयरपोर्ट, महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी, ज़िला परिवहन पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बोधगया, डीपीएम हेल्थ, पुलिस उपाधीक्षक, बोधगया सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।