दिव्यांग समाज के महत्वपूर्ण अंग है इन्हें पूरा मान एवं सम्मान दें - कलेक्टर

दिव्यांग समाज के महत्वपूर्ण अंग है इन्हें पूरा मान एवं सम्मान दें - कलेक्टर
--------------------------------------------------------------
दिव्यांगों ने खेल प्रतियोगिता में दिखाए अपने जोहर
-------------------------------------------------------------
दतिया। कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि दिव्यांग समाज का महत्वपूर्ण अंग है। दिव्यांगों ने कई क्षेत्रों में सामान्य व्यक्तियों से बेहतर प्रदर्शन किया है। हम सबका दायित्व है कि दिव्यांगों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का पूरा अवसर दें। इस मौके पर दिव्यांगजनों द्वारा उत्पादित सामग्री के स्टॉलों का भी निरीक्षण कर दिव्यांगों के हुनर की सराहना की गई।कलेकटर संजय कुमार शुक्रवार को आजादी की 75 वर्षगांठ अमृत महोत्सव के तहत् स्टेड़ियम दतिया में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र दतिया द्वारा दिव्यांगों के लिए जिला स्तरीय खेलकूद एवं सार्मथ्य प्रदर्शन प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, डॉ. एसएन शाक्य, डॉ. बीके वर्मा, डॉ. हेमंत गौतम, डॉ. दिनेश माटेली, डॉ. अरविन्द गौरव, डीपीसी श्री राजेश पैंकरा आदि उपस्थित थे।कलेक्टर संजय कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगजन समाज के महत्वपूर्ण अंग है हमारी जबावदारी है कि उन्हें समाज में पूरा गौरव एवं सम्मान मिले। दिव्यांगों ने विभिन्न क्षेत्रों में सामान्य व्यक्ति की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन किया है। अतः हमें उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा के प्रदर्शन हेतु पर्याप्त अवसर दें। कलेक्टर ने दिव्यांगजनों के परिजनों से भी आग्रह किया कि परिवार में दिव्यांग सदस्य होने पर उसे बोझ न समझे बल्कि उसकी हर समय मदद करें। जिससे वह अपनी जिन्दगी को बेहतर तरीके से जी सकें। कलेक्टर ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार दिव्यांगों के आर्थिक सामाजिक, शैक्षणिक स्तरों का उन्नयन करने हेतु अनेकों योजनाएं संचालित की है।शासकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं में दिव्यांगों को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए रैंप बनाये गए है। उन्होंने दिव्यांगजनों से भी आग्रह करते हुए कहा कि वह अपने अंदर दिव्यांग की हीन भावना को त्यागकर शासन की योजनाओं का लाभ लेकर समाज की मुख्य धारा से जुड़े और अपने जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करें।
कार्यक्रम को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  कमलेश भार्गव ने संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगजन बेहतर मेहनत कर जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते है। प्रतिभा के मामले में दिव्यांग सामान्य व्यक्तियों से किसी भी स्थिति में कम नहीं है।कलेक्टर ने इस मौके पर नेत्रहीन दिव्यांग हर्षवर्धन दुबे, मुनीष कुशवाहा, गजेन्द्र प्रजापति को शॉल एवं पुष्पहार से सम्मान किया। इस मौके पर  अमित गौतम के नेतृत्व में मूक वधिर विद्यालय के छात्रों द्वारा देशभक्ति पर केन्द्रित कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस मौके पर रेलवे की ओर से दिव्यांगों के कल्याण से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कलापथक दल के कलाकार विनोद मिश्र ने किया।