5000 का इनामी बदमाश विधि विरुद्ध बालक हनी सेन ,थाना कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में

*5000 का इनामी बदमाश विधि विरुद्ध बालक हनी सेन ,थाना कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में* 

*विधि विरुद्ध बालक पर मामले इस प्रकार दर्ज है* 

1.दिनांक 17.12.20 को फरियादी केशव  अहिरवार निवासी छल्ला पुरा ने रिपोर्ट किया कि विकेंद्र उर्फ बीके रावत व उसके साथीयो ने जान से मारने की नियत से गोली मारी थी जिस पर से अपराध क्रमांक 492 / 20 धारा 307 34 आईपीसी 3(2)5 एससी एसटी एक्ट कायम किया गया था !

2.दिनांक 11.06.21 को फरियादी चंदन बाल्मीकि के जान से मारने के लिए से गोली  थी जिस पर विकेंद्र रावत व उसके साथियों के विरुद अपराध क्रमांक 284 /21 धारा 307 34 आईपीसी कायम किया गया था !

3. दिनांक 24 .5. 21 को फरियादी अभय शिवहरे ने रिपोर्ट की थी विकेंद्र व उसके साथी  आदि ने मारपीट की जिस पर से अपराध क्रमांक 258/ 21 धारा 294 506 507 34 आईपीसी कायम किया गया था!

4. दिनांक 24.10 .21 को फरियादी सुनील सवला ने रिपोर्ट की मेरे घर पर फायरिंग की गई थी जिसमें अपराध क्रमांक 524 / 21 धारा 336 427 34 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया था विवेचना के दौरान विकाश रावत व उसके साथियों को नामजद किया गया 

* विधि विरुद्ध बालक वक्त घटना से फरार था जिसकी तलाश जारी थी* 

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया*
 श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री कमल मौर्य एवं  एसडीओपी महोदय दतिया श्री सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन मे 
*श्रीमान एसडीओपी महोदय बडोनी श्री दीपक नायक* एवं
थाना प्रभारी कोतवाली रविंद्र शर्मा एवं  उनकी टीम  को गिरफ्तारी हेतु  लगाया गया जिसकी तत्परता से मुखबिर सक्रिय कर दिनांक 4.12.21 को विधि विरुद्ध बालक  को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त किए गए  एक 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा  राउंड बरामद किया गया है जिसे आज माननीय बाल न्यायालय दतिया में पेश किया गया

*दतिया कोतवाली कार्रवाई निरंतर जारी है*
*जिसमें निम्न अधिकारी कर्मचारी की  सराहनीय भूमिका रही है*
  1 निरीक्षक रविंद्र शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली दतिया 
2. कार्यवाहक प्रधान आरक्षक शिव गोविंद चौबे 
3.कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मनोज तिवारी
.4 कार्यवाहक प्रधान आरक्षक अनुरोध पावन
5. प्रधान आरक्षक शिवकुमार राजाव
 6 आरक्षक रविंद्र यादव 7.आरक्षक दिलीप प्रधान 8.आरक्षक रवि जैन 
9.आर. जसवंत यादव
10. आरक्षक चालक राघवेंद्र सिंह गुर्जर 
11.आरक्षक गजेंद्र राजावत 12.आरक्षक राहुल बौद्ध 
13.आरक्षक सोनपाल