जिले में कोरोना टीकाकरण का महाअभियान मधेपुरा क्रिश्चियन हॉस्पिटल के डॉ आमोश को लगाने के साथ ही शरू हो गया

जिले में कोरोना टीकाकरण का महाअभियान मधेपुरा क्रिश्चियन हॉस्पिटल के डॉ आमोश को लगाने के साथ ही शरू हो गया

कोरोना वायरस बिहार, बिहार, मधेपुरा क्रिश्चियन हॉस्पिटल,
 

मधेपुरा जिले में कोरोना टीकाकरण एक साथ आठ केंद्रों पर शुरू हो गया है। डीएम श्याम बिहारी मीणा ने टीकाकरण अभियान की शुरूआत की । सभी आठ केंद्रों पर टीकाकरण को लेकर विभाग ने जिले को प्रथम चरण में 11,450 डोज टीका आवंटित किया है। प्रथम चरण में जिले के 9,441 स्वास्थ्यकर्मी व फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड का टीका लगाया जाएगा। पहले दिन आठ सौ लोगों का टीकाकरण होगा। एक टीका केंद्र पर टीकाकरण को लेकर पांच स्वास्थ्यकर्मियों की टीम बनाई गई है। 

जो स्वास्थ्यकर्मियों को नियमानुकूल टीका लगाने का काम करेगा। टीकाकरण को लेकर बनाए गए केंद्र पर तीन कमरा की व्यवस्था की गई है। एक कमरे में टीका लेने वालों को बैठने की व्यवस्था रहेगी। दूसरे कमरे में वेरिफिकेशन के बाद टीकाकर्मी के द्वारा टीका लगाया जाएगा। तीसरे कमरे में टीका लगने के बाद 30 मिनट के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। एक टीकाकरण केंद्र पर एक दिन में सौ लोगों को टीका लगाया जाएगा। चिन्हित आठ केंद्रों को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच टीका और सिरिंज उपलब्ध करा दिया है।

ऐसे में पहला टीका मधेपुरा क्रिश्चियन हॉस्पिटल के डॉ आमोश (मेडिकल ऑफिसर)

और दूसरा टीका डॉ जॉनसन दीगल (परियोजना पदाधिकारी) को लगाया गया 

और इसके साथ ही मधेपुरा में भी कोरोना टीकाकरण का महा अभियान प्रारंभ हो गया।


 जिला ब्यूरो अमीर आजाद