अधिकारी एवं कर्मचारी पंचायत निर्वाचन के दौरान पूरी पारदर्शता बरतें - कलेक्टर

अधिकारी एवं कर्मचारी पंचायत निर्वाचन के दौरान पूरी पारदर्शता बरतें - कलेक्टर
-------------------------------------------------------------
नोडयूज प्रमाण पत्र प्रदाय हेतु केन्द्र स्थापित करें
---------------------------------------------------------------
दतिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) संजय कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन हेतु की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचािरयेां केा निर्देश दिए कि जिन कर्मचारियों केा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में दायित्व सौपें गए हैं, उसे पूरी पारदर्शता, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र पूर्वक संपादित करें। जो निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान प्रदर्शित भी हो।कलेक्टर श्री कुमार सोमवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन हेतु नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक  अमन सिंह राठौड़, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  कमलेश भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य सहित नोडल अधिकारी आदि उपस्थित थे।कलेक्टर श्री कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन हेतु नोडल अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों की समीक्षा करते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। अतः सभी अधिकारी जिन्हें निर्वाचन संबधी दायित्व सौंपे गए हैं, उसको पूरी ईमानदारी, पारदर्शता और निष्पक्षता के साथ संपादित करें। इसी प्रकार के निर्देश अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों केा भी दें। उन्होंने निर्देश दिए कि पंचायत निर्वाचन कार्य को पूरी गंभीरता के साथ लें। आयोग द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उनका पूर्ण रूप  से अध्ययन करें। जारी आर्दश आचरण संहिता को पूर्णत पालन करें। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे आर्दश आचरण संहिता का उल्लंघन हों। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान सावधानी एवं सतर्कता भी बरतें। कलेक्टर ने कहा कि पंचायत निर्वाचन के दौरान कोविड गाईड लाइन का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र के साथ विभिन्न विभागों से नोडयूज प्रमाण पत्र जमा करना है इसके लिए संबंधित विभाग केन्द्र स्थापित करें जिससे उम्मीदवार को आसानी से  नोडयूज प्राप्त हो सके और नोडयूज हेतु उम्मीदारवार को भटकना न पड़े।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचलन के दौरान की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि एक सप्ताह के अंदर शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदान केन्द्र जहां पूर्व में पंचायत निर्वाचन के दोरान घटनाएं घटित हुई हैं उनकों चिन्हित कर उन पर विशेष फोकस किया जाए। उन्होंने क्षेत्र के असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भेजे जाएं और  उनकी गतिविधियों पर भी निगरानी रखने के भी निर्देश दिए। बैठक के शुरू में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव ने त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 13 दिसम्बर से नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति का कार्य शुरू होगा। जो 20 दिसम्बर तक चलेगा।