कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
-------------------------------------------------------------------
दतिया। त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु दतिया जनपद के मतदान केन्द्रों की मतदान सामग्री वितरण करने एवं दतिया जनपद की जिला एवं जनपद पंचायत सदस्यों के मतगणना हेतु जिला मुख्यालय दतिया पर स्थानीय शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दतिया में बनाये गए मतगणना केन्द्र का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर केन्द्र पर की जाने वाले व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर अभी से तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।मतगणना केन्द्र के निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी  कमलेश भार्गव,अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी दतिया ऋषि कुमार सिंघई, उपपुलिस अधीक्षक  दीपक नायक सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण आदि मौजूद थे।कलेक्टर संजय कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के तहत् दतिया जनपद के 382 मतदान केन्द्रों के लिये उपयोग की जाने वाली ईव्हीएम एवं मतपेटियों मतपेटियों के सुरक्षित रखे जाने हेतु बनाये गए स्ट्रॉग रूमों का भी निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने ईव्हीएम मशीन से डाले गए मतों की गणना हेतु मतगणना कक्षों का भी निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थायें करने के निर्देश दिए।