नशा आर्थिक व सामाजिक प्रतिष्ठा दोनों का नाश करता है - एच.के.कौशिक

नशा आर्थिक व सामाजिक प्रतिष्ठा दोनों का नाश करता है -  एच.के.कौशिक 
--------------------------------------------------------
दतिया।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष आर.पी.के निर्देशानुसार एवं अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुकेश रावत के मार्गदर्शन में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया द्वारा समर्पण नशा मुक्ति केंद्र में नालसा नशा पीड़ित योजना विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। एच.के.कौशिक प्रधान जिला न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय दतिया द्वारा नालसा नशा पीड़ितों हेतु विधिक सेवा योजना के अंतर्गत जानकारी देते हुए बताया गया कि नशा का दुष्प्रभाव सिर्फ उस व्यक्ति को तवाह नहीं करते जो इसके आदी होते हैं। बल्कि यह परिवार समाज और देश को भी जर्जर करते हैं। यही कारण है कि देश को मजबूत बनाने के लिए हमें एक नशा मुक्त समाज का निर्माण करना है।नशे का बार बार सेवन किए जाने से व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक कार्यकलापों पर हानिकारक प्रभाव पड़ने लगता है। तब इसे ड्रग एडिक्शन कहा जाता है।हमें लोगों को नशे का आदी होने से रोकना होगा अगर आज हम नशे का आदि होने से एक व्यक्ति को रोक पाते हैं। तो हम एक परिवार को नष्ट होने से बचाने में एक भूमिका अदा करेंगे। इस अवसर पर समर्पण नशा मुक्ति केंद्र के संचालक संजय भार्गव एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।