पिछोर विधानसभा क्षेत्र के छोटे से प्रसिद्धि हासिल की है उनके गानों के 1 दिन में ही 7000 फॉलोअस

पिछोर विधानसभा क्षेत्र के छोटे से  प्रसिद्धि हासिल की है उनके गानों के  1 दिन में ही 7000  फॉलोअस हो गए हैं उनकी पहली एल्बम सटकीला एवं दूसरी एल्बम हो ना पाया की अपार सफलता पिछोर खनियाधाना क्षेत्र के युवा उत्साहित है उमरीकला निवासी उमेश कुमार पुत्र नंदकिशोर दुबे का हाल ही में एक नया गाना हो ना पाया यूट्यूब पर रिलीज हुआ है जिसे एक ही दिन में ₹4000 लोगों के द्वारा यूट्यूब पर देखा एवं सुना गया इस गाने को उमेश दुबे द्वारा ही लिखा एवं गाना गाया गया है ऑडियो रिकॉर्डिंग एवर म्यूजिक व्यवस्था बॉलीवुड एंटरटेनमेंट स्टूडियो इंदौर द्वारा की गई है गाने का वीडियो एक सत्य घटना पर आधारित प्रेम कहानी पर बनाया गया है जिसमें मुख्य अपना उमेश दुबे एवं सनाया खान ने किया है यह कलाकार क्रश दुबे गगन यादव ऋषि पाठक है वीडियो की शूटिंग अमित मेडी एवं एडिटिंग हिरदेश सिकरवार ने की है गाने की पूरी शूटिंग इंदौर शहर के आसपास की गई है उमेश दुबे के नाम से यूट्यूब पर आधिकारिक चैनल है अभी तक उमेश दुबे दो आधिकारिक गाने गा चुके हैं उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों सहयोग की अपील एवं स्नेह प्यार और आशीर्वाद का आभार व्यक्त किया है एवं हमारी जिंदगी की इस कामयाबी से समूचे क्षेत्र में खुशी का माहौल है